Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO : सीएम योगी ने PDA का क्या मतलब बताया? कहा-'मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद इसी की देन'

VIDEO : सीएम योगी ने PDA का क्या मतलब बताया? कहा-'मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद इसी की देन'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अम्बेडकर नगर की चुनावी जनसभा में जमकर गरजे। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और पीडीए की नई परिभाषा भी बताई।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Niraj Kumar Published : Nov 10, 2024 16:00 IST, Updated : Nov 10, 2024 16:49 IST
Yogi Adityanath, UP- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV योगी आदित्यनाथ

अम्बेडकर नगर:  उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। इस बीच अम्बेडकरनगर की चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीडीए का अर्थ बदल गया है। अब पीडीए का अर्थ है प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी। उन्होंने कहा कि जब डबल इंजन सरकार की सरकार ने अपना रूप दिखाया तो इनका 'राम नाम सत्य' होने में देर नहीं लगी।

'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई'

अम्बेडकर नगर की जनसभा में सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा-'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई'। वहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक थैली के चट्टे बट्टे हैं। सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने समझा, बूझा और फैसला किया कि इंडी गठबंधन खतरनाक है। इसलिए उन्होंने तीसरी बार बीजेपी को बहुमत दिया।

सीएम योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।

विधानसभा में राम मंदिर का किया था विरोध

सपा सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाह रहे हैं लेकिन जहां बीजेपी है वहां परिवारवाद नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने विधानसभा में राम मंदिर का विरोध किया था। इन लोगों ने शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से इसलिए डरते हैं कि कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement