Aaj Ki Baat : 20 फरवरी को रामलीला मैदान में कौन शपथ लेगा?
Updated on: February 18, 2025 22:49 IST
Aaj Ki Baat : 20 फरवरी को रामलीला मैदान में कौन शपथ लेगा?
इस वक्त सियासी गलियारों में एक ही चर्चा है....सबके मन में एक ही सवाल है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा....दिल्ली में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं.....रामलीला मैदान में स्टेज बन गया है....तंबू कनात भी लग गए हैं.....शपथ ग्रहण में शामिल होने वालों मेहमानों को इनविटेशन भी भेज दिए