Published : Nov 03, 2023 01:35 pm IST, Updated : Nov 03, 2023 01:40 pm IST
ICC World Cup 2023: शतक न जड़कर भी Virat Kohli ने तोड़ डाला Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड, देखें यहां
Sachin Tendulkar ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक जड़े थे और WC 2023 में उन्हीं की जन्मभूमि पर Virat Kohli उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते थे लेकिन शतक से ठीक 12 रन पहले 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर कैच आउट हो गए.