Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral: कश्मीर पर बोलते ही कुर्सी से लुढ़का पाक एनालिस्ट, लोग बोले, कुर्सी संभल नहीं रही, कश्मीर मांग रहे

Viral: कश्मीर पर बोलते ही कुर्सी से लुढ़का पाक एनालिस्ट, लोग बोले, कुर्सी संभल नहीं रही, कश्मीर मांग रहे

कश्मीर पर पाक का पक्ष रखने जा रहा एनालिस्ट कुर्सी से लुढ़क गया और उसी दौरान टीवी प्रेजेंटर का रिएक्शन देखने लायक था। 

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : Sep 20, 2019 01:12 pm IST, Updated : Sep 20, 2019 01:12 pm IST
pakistan- India TV Hindi
Image Source : TWITTER pakistan

कश्मीर Kashmir मुद्दे पर पाकिस्तान Pakistan कितना असहाय हो गया है ये नजारा उस वक्त देखने को मिला जब पाकिस्तान में कश्मीर मुद्दे पर हो रही चर्चा में एक नेताजी कुर्सी से ही लुढ़क गए। कश्मीर पर बोलने जा रहे नेताजी का गिरना वायरल हो रहा है। इससे पहले कश्मीर पर बोलते हुए एक पाकिस्तानी नेता को माइक से जोरदार करेंट लगने का वीडियो भी वायरल हुआ था। 

बहरहाल यही लग रहा है कि कश्मीर पर कोई स्टैंड लेना तो क्या बोलना तक पाकिस्तानी नेताओं के बस में नहीं रह गया है।

वीडियो पाकिस्तान का है और यहां एक टीवी चैनल पर कश्मीर मुद्दे को लेकर बहस की महफिल सजाई गई थी। एक तरफ टीवी प्रेजेंटर था और दूसरी तरफ एक मोहतरमा और तीसरे नंबर पर इस मुद्दे पर बोलने के लिए एक एनालिस्ट बैठे थे। 

बहस चल रही रही थी कि एनालिस्ट महाशय कुर्सी से नीचे लुढ़क गए। जल्दबाजी में कैमरा एनालिस्ट के बजाय टीवी प्रेजेंटर पर फोकस किया गया लेकिन बगल में हो रही इस उठापटक को वो भी कनखियों से देखता रहा और कुछ नहीं बोला क्योंकि कैमरा ऑन था। ये नजारा किसी ने ऑनलाइन लीक कर दिया और भारत में इंटरनेट यूजर के बीच ये वायरल हो गया है। 

यूजर लिख रहे हैं कि पाकिस्तान से कुर्सी तो संभाली नहीं जाती, कश्मीर संभालने की बात कर रहा है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement