Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: सांड पर बैठ कर सैर-सपाटे पर निकला नशेड़ी युवक, हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लगा राहगीरों का जमघट

VIDEO: सांड पर बैठ कर सैर-सपाटे पर निकला नशेड़ी युवक, हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लगा राहगीरों का जमघट

छतरपुर के छत्रसाल चौक पर एक अजीब नजारा देखकर राहगीर ठिठक गए। यहां एक नशेड़ी युवक आया और चौक पर घूम रहे एक सांड पर जंप करके बैठ गया। इस सांड ने पहले तो युवक को गिराने की कोशिश की, लेकिन पागल युवक ने उसके बड़े से कूबड़ को पकड़ लिया और घुड़सवार की तरह पैर से सांड को हांकने लगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 05, 2025 17:48 IST, Updated : Jul 05, 2025 17:48 IST
सांड पर बैठा नशेड़ी युवक
Image Source : SOCIAL MEDIA सांड पर बैठा नशेड़ी युवक

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के छत्रसाल चौक पर शुक्रवार को एक हैरान करने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब एक नशे में धुत्त युवक ने सांड पर चढ़कर घुड़सवारी का अनोखा कारनामा दिखाया। इस घटना ने राहगीरों को ठिठकने पर मजबूर कर दिया और देखते ही देखते चौक पर लोगों का हुजूम जमा हो गया।

सांड पर चढ़कर बैठ गया नशेड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में चौक पर घूम रहे एक विशाल सांड को देखकर उस पर कूद पड़ा। सांड ने पहले तो उसे गिराने की कोशिश की, लेकिन युवक ने सांड के बड़े से कूबड़ को मज़बूती से पकड़ लिया और घुड़सवार की तरह पैरों से सांड को हांकने लगा। सांड के भड़कने और इधर-उधर दौड़ने के बावजूद युवक अपनी सवारी में मस्त रहा, जिसे देखकर कुछ लोग हंस पड़े तो कुछ हैरानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने बताया, "पहले तो लगा कि कोई मज़ाक कर रहा है, लेकिन जब सांड ने ज़ोर-ज़ोर से हिलना शुरू किया, तब डर भी लगा कि कहीं युवक गिर न जाए। फिर भी वो बड़े मज़े से सांड पर बैठा रहा, जैसे कोई सर्कस का खेल हो!"

तमाशा देखने जुटी भीड़

कई राहगीर नशेड़ी युवक के इस उत्पात और सांड का मूड बिगड़ने के डर से सहमे हुए माजरा देखते रहे। राहगीरों ने सोचा कि कहीं सांड नशेड़ी युवक या राहगीरों को घायल न कर दे, इस कारण उन्होंने भीड़ को दूर किया। लेकिन उस नशेड़ी ने किसी की एक नहीं सुनी और मजे से सांड के कूबड़ को पकड़े, शरीर को सहलाते हुए सवारी करते हुए मेला ग्राउंड की ओर चला गया। बीच-बीच में ये युवक भक्ति भाव से हाथ जोड़कर राहगीरों का अभिवादन करता रहा और कुछ बुदबुदाता भी रहा। यह वाकया कोई आधे घंटे तक चलता रहा।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की इस अनोखी सांड-सवारी को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे मज़ेदार बता रहे हैं, तो कुछ ने नशे की हालत में इस तरह की हरकत को खतरनाक करार दिया है। पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, युवक सांड से उतरकर भीड़ में गायब हो चुका था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और युवक की पहचान करने की कोशिश में हैं। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि नशे की हालत में इस तरह की खतरनाक हरकतों से बचें, क्योंकि इससे न केवल उनकी जान को खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी हो सकती है।

(छतरपुर से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

Video: इस पाकिस्तानी लड़की पर आया पूरे इंटरनेट का दिल, लिप्सिंग कर सोशल मीडिया पर छाई, जानें कौन है ये हसीना

VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement