Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कर्मचारी के गुपचुप रिजाइन पर बॉस का चढ़ा पारा, चिढ़ाने के लिए बंदे ने पूछ लिया ऐसा सवाल; सुनकर हंस पड़ेंगे

कर्मचारी के गुपचुप रिजाइन पर बॉस का चढ़ा पारा, चिढ़ाने के लिए बंदे ने पूछ लिया ऐसा सवाल; सुनकर हंस पड़ेंगे

Ajab Gajab: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इस पोस्ट में कर्मचारी ने अपने रिजाइन के बाद बॉस की प्र​तिक्रिया के बारे में बताया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 18, 2026 06:34 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 06:37 pm IST
कर्मचारी का रिजाइन। - India TV Hindi
Image Source : REDDIT कर्मचारी का रिजाइन।

Ajab Gajab: इंटरनेट पर आपने कई बार लोगों को कार्यालय और बॉस की बेरुखी पर भड़ास निकालते हुए देखा होगा। कई बार बॉस भी कर्मचारियों की हरकतों पर भड़कते हुए दिखते हैं। मगर इस बार दावा किया गया है कि, एक बॉस कर्मचारी के गुपचुप रिजाइन पर झुंझला गया और  बैठक एक तनावपूर्ण टकराव में बदल गई। दरअसल, कर्मचारी के इस्तीफा देने के फैसले पर बॉस गुस्से से उबल गया। कर्मचारी ने रेडिट पर पूरा वाकया शेयर किया है। 

रेडिट पोस्ट हुई वायरल 

रेडिट पर साझा की गई एक पोस्ट के अनुसार, एक कर्मचारी ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया और एक शांतिपूर्ण बातचीत की उम्मीद की, जो जल्द ही एक वरिष्ठ प्रबंधक के गुस्से भरे outburst में बदल गई। इस्तीफा सौंपे जाने के तुरंत बाद, प्रबंधक चिल्लाने लगा, अपशब्दों का प्रयोग करने लगा और कर्मचारी पर टीम को छोड़ने का आरोप लगाने लगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'मेरे मैनेजर ने मेरे इस्तीफे पर मुझे खूब डांटा, लेकिन अंत में जीत मेरी ही हुई।' पोस्ट के अनुसार, यह प्रतिक्रिया पहले की घटनाओं से बिलकुल उलट थी। इससे पहले कई टीम सदस्यों ने खराब प्रबंधन को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन उन शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया था। जब कर्मचारी ने इस्तीफा देने का फैसला किया, तो प्रतिक्रिया आक्रामक हो गई।  

चिढ़ाने के लिए कर्मचारी ने पूछ लिया सवाल 

पूरी बातचीत के दौरान, कर्मचारी शांत रहा और उसने कहा, 'मैं पर्सनल रीजन से इस्तीफा दे रहा हूं, और मैं अभी उन्हें साझा नहीं कर सकता।' स्थिति तब और बिगड़ गई जब प्रबंधक ने व्यक्तिगत टिप्पणी करके हद पार कर दी। कर्मचारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और जब तक मामला शांत नहीं हुआ, तब तक चुप रहा। कुछ समय बाद, प्रबंधक ने कर्मचारी से अपना इस्तीफा वापस लेने को कहा। उस समय, कर्मचारी ने शांत भाव से पूछा कि, 'क्या नोटिस पीरियड कम कर जल्दी रिलीव किया जा सकता है। इस पर मैनेजर दंग रह गया। उसने गुस्से से मुझे दोबारा आने की चुनौती दी। मैंने उसी विनम्र लहजे में अपनी बात दोहराई।' बाद में, कर्मचारी ने बताया कि 'जल्दी जाने की कोई योजना नहीं थी, मैं बस उसे यह एहसास दिलाना चाहता था कि अब उसका कोई नियंत्रण नहीं है।' 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, 'यह बेहद भयानक और हानिकारक व्यवहार था, लेकिन आपने जिस तरह से अपना धैर्य बनाए रखा, उसके लिए आपको बधाई। बहुत कम लोग इसे आपके जितना अच्छे से संभाल पाते हैं!' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'भारतीय वर्क कल्चर  इतनी टॉक्सिक, जोड़-तोड़ वाली और उत्पीड़न/दुर्व्यवहार से भरी हुई है कि यह सब एक साथ देखने को मिलता है।' तीसरे ने लिखा कि, 'चुप रहना और परिपक्व, विनम्र प्रतिक्रिया देना ही सबसे अच्छे हथियार हैं।'  

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -

Blinkit से मंगाया iPhone 17 मगर अनबॉक्सिंग के समय हो गया कांड, लड़की का रिएक्शन देख यूजर्स को आया तरस; देखें Video
 
बुजुर्ग महिला के लिए रोक दी लोकल ट्रेन, लोको पायलट की दरियादिली देख खुश हुए यूजर्स; Video हो रहा वायरल 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement