Viral Video: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक अनबॉक्सिंग वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को कमेंट करने पर मजबूर कर दिया है। इस वीडियो में एक लड़की ने अपने नए iPhone 17 की अनबॉक्सिंग के दौरान उसे जमीन पर गिरा दिया। दावा है कि, उसने Blinkit से फोन ऑर्डर किया था और अपनी इस डिलीवरी को रिकॉर्ड करने का फैसला किया। मगर जैसे ही फोन पैकेजिंग से बाहर निकला, वह उसके हाथों से फिसलकर गिर गया, जिससे खुशी का पल पल भर में एक गड़बड़ में बदल गया।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ashixsingla नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है— 'ब्लिंकइट की डिलीवरी तेज़ थी, लेकिन गिरना उससे भी तेज़ था।' अपनी पोस्ट के कैप्शन में, लड़की ने खरीदारी के पीछे की कहानी और उस पल के भावुक होने की वजह बताई। उन्होंने लिखा, 'मेरा नया iPhone 17। ब्लिंकइट की डिलीवरी तेज़ थी... लेकिन उससे भी तेज़। मेरा पिछला iPhone खो गया था, पूरी तरह खोया नहीं, बल्कि बाज़ार में घूमते समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। कुछ समय तक मैंने उधार के एंड्रॉयड फोन से काम चलाया। फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे एक फोन चाहिए। इसलिए मैंने ब्लिंकइट से एक फोन मंगवाया और भावुक वापसी को एक मज़ेदार अनबॉक्सिंग में बदल दिया। नया फोन आ गया, इज़्ज़त की तो बात ही छोड़ो, लेकिन संतुष्टि पक्की है।'
यूजर्स को भी दया आई
इस पोस्ट के वायरल होते ही इस पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आई हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'यह वो आवाज़ है जिससे हर iPhone मालिक डरता है।' दूसरे ने लिखा कि, 'इसने मेरी आत्मा और मेरे बटुए दोनों को एक साथ चोट पहुंचाई।' तीसरे ने कमेंट किया, 'कम से कम आपके पास कंटेंट तो है, फोन तो ठीक हो सकता है लेकिन यह रील अनमोल है।' एक और ने कहा, 'प्लीज़ मुझे बताओ कि यह बच गया, मैं बहुत परेशान हूं।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'मैंने भी पहले दिन अपने फोन के साथ ऐसा ही किया था।' दूसरे ने उसे दिलासा देते हुए कहा, 'अगर यह अभी भी काम कर रहा है, तो यह एक जीत है।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
भारतीय ट्रेन में सफर करने के बाद गदगद हुई ये विदेशी टूरिस्ट, Video शेयर कर तारीफ में कही ये बातें