Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भारतीय ट्रेन में सफर करने के बाद गदगद हुई ये विदेशी टूरिस्ट, Video शेयर कर तारीफ में कही ये बातें

भारतीय ट्रेन में सफर करने के बाद गदगद हुई ये विदेशी टूरिस्ट, Video शेयर कर तारीफ में कही ये बातें

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक विदेशी महिला ने रात में भारतीय ट्रेन में सफर करने के बाद अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 17, 2026 10:28 am IST, Updated : Jan 17, 2026 10:28 am IST
Foreign Tourist Video, Indian Railway Facts, Aaj Ka Viral Video, Indian Railways,Night Train Travel - India TV Hindi
Image Source : IG/@LOST.WITH.INES विदेशी महिला।

Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक विदेशी महिला यात्री का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने भारतीय रेलवे की रात की ट्रेन में अपने अनुभव को साझा किया है। 25 वर्षीय इनेस फारिया (जिन्होंने दुनिया घूमने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी) ने 'भारत में एक महिला के रूप में पहली रात की ट्रेन यात्रा' शीर्षक से एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्होंने अपने सकारात्मक अनुभव का विस्तार से वर्णन किया है। 

इंस्टाग्राम पोस्ट हुई वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lost.with.ines नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि, 'मुझे लगा था कि यह बहुत अव्यवस्थित होगा। भारत में मेरी पहली स्लीपर ट्रेन थी और यह वास्तव में एक बहुत अच्छा अनुभव रहा। खुद को याद दिलाना है: हर बात के बारे में ज्यादा सोचना बंद करो।' फारिया अपनी सहेली के साथ ट्रेन में चढ़ी और ट्रेन के गंदे होने की पूर्वधारणा होने के बावजूद, उसकी साफ-सफाई देखकर वह तुरंत प्रभावित हो गई। उन्होंने कहा कि, 'हमारे बड़े बैगों के साथ कमरा थोड़ी छोटी पड़ गई थी, लेकिन उन्होंने हमें साफ चादरें और कंबल दिए। शौचालयों की हालत उतनी खराब नहीं थी, मुझे लगा था कि वे कहीं ज्यादा गंदे होंगे। ट्रेन बहुत साफ थी।' फारिया ने कहा कि उन्हें रात में अच्छी नींद आई और उन्होंने उन यात्रियों की प्रशंसा की जो पूरी रात और यात्रा के दौरान सम्मानजनक और शांत रहे। वे बोलीं कि, 'यह अनुभव बहुत अच्छा रहा और मेरी उम्मीद से कहीं बेहतर था। साथ ही, मुझे बहुत गहरी नींद आई।' 

'भारत में आपका स्वागत है'

जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया यूजर्स ने फारिया का स्वागत किया और उन्हें भारत के स्वाद और रंगों का भरपूर आनंद लेने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'यह देखकर अच्छा लगा कि कोई अच्छे बजट में मेरे देश की यात्रा कर रहा है। आपकी यात्रा मंगलमय हो, देवियों। भारत आपका खुले दिल से स्वागत करता है।' दूसरे ने लिखा कि, 'आप वंदे भारत ट्रेनों में भी सफर कर सकती हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'भारत में आपका स्वागत है। यहां की अव्यवस्था, प्रदूषण, हॉर्न की आवाज़, कचरा, घूरती निगाहें और सेल्फी लेने के लिए क्षमा करें। आशा है आपको अच्छा लगेगा और आप फिर से आएंगे। यहां स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती और भरोसेमंद हैं!' 
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
भारत किन चीजों में फ्रांस से बेहतर है ? इस टूरिस्ट ने गिनाएं 5 प्वाइंट्स; वायरल हो रहा Video

Video: शिलांग की सड़कों पर बेफ्रिकी से डांस कर विदेशी पर्यटक ने सेलिब्रेट किया New Year, मगर लोगों ने जो किया वो दिल जीत लेगा
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement