Viral Video: शिलांग के ख्यंदई लाड (पुलिस बाजार) में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक विदेशी पर्यटक के नाचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना की ऑनलाइन खूब सराहना हो रही है, क्योंकि स्थानीय लोगों ने उसके चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बना लिया था, जिससे उसकी सुरक्षा सुनिश्चित हुई और वह खुलकर उस पल का आनंद ले सकी।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chaba_lapang नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत में पर्यटक नए साल के जश्न के बीच नाचती हुई दिखाई देती है, जिसके चारों ओर स्थानीय लोग एक सुरक्षित घेरा बनाकर खड़े हैं। वे सम्मानजनक दूरी बनाए रखते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि संगीत की धुन पर थिरकते समय वह सुरक्षित और सहज महसूस करे। कई यूजर्स ने इस क्षण को सामुदायिक भावना और सम्मान का एक सुंदर प्रदर्शन बताया। कई यूजर्स स्थानीय खासी पुरुषों के सम्मानजनक व्यवहार और शिलांग की सम्मान, सुरक्षा और सामुदायिक भावना की संस्कृति की प्रशंसा कर रहे हैं। यह वीडियो भारत में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक समारोहों, खासकर पर्यटकों और महिलाओं से जुड़े रूढ़िवादी विचारों को चुनौती देने के लिए भी प्रशंसा बटोर रहा है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा, 'देखिए, किसी के निजी स्थान में दखल न देना और सम्मान दिखाना कितना आसान है? इसीलिए मुझे शिलांग पसंद है। यहां के लोग जियो और जीने दो के सिद्धांत को जानते हैं।' दूसरे ने लिखा कि, 'इस वीडियो ने मेरे अंदर के बच्चे को सुकून दिया। निजता और गरिमा का सम्मान! वाकई अद्भुत। भारत के बाकी हिस्सों में रहने के बाद, मुझे कहना पड़ेगा कि हमारे पूर्वोत्तर के पुरुष वाकई लाजवाब हैं! उन्हें सुरक्षित और संरक्षित महसूस कराने के लिए धन्यवाद।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'उन सभी ने बिना किसी अनादर के उसे आनंद लेने के लिए पर्याप्त जगह दी।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'शिलांग में ही कोई लड़की इतने बड़े जनसमूह में इस तरह नाच सकती है, पुरुषों के लिए बहुत सम्मान है, देखिए वे उसकी रक्षा कैसे कर रहे हैं।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
Sick Leave अप्लाई करने पर बॉस ने मांगी लाइव लोकेशन, यूजर्स ने दिए ऐसे सुझाव; पढ़कर मैनेजर को भी नानी याद आ जाए
तौलिया के किनारे पट्टियां क्यों बनी होती हैं, इनका क्या काम होता है; 100 में से 99 लोग नहीं जानते