Interesting Facts: नहाते समय आपने बाथरूम में रखी कई चीजों पर आपकी नजर रोज पड़ती होगी मगर उनमें से कई चीजें ऐसी होती हैं जिन पर नजर तो जाती है मगर उनसे जुड़ी गूढ़ बातें लोगों को नहीं पता होती हैं। ऐसी ही एक चीज तौलिया होती है। कभी आप अपनी तौलिया को गौर से देखिएगा, आप पाएंगे कि उस बॉर्डर पर दो समानांतर पट्टियां बनी होती हैं। अगर आपने ये पट्टियां देखी हैं तो क्या आपको पता है कि, आखिर ये क्यों बनी होती हैं और इनका क्या काम होता है ? आज हम आपको इसी से जुड़ा बेहद मजेदार और रोचक रहस्य बताने वाले हैं।
तौलिया की रोचक बातें
सोशल मीडिया पर वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक, तौलिये का इतिहास 17वीं सदी में तुर्की से जुड़ा है जहां इन्हें "पेश्तेमल" कहा जाता था और ये गीले होने पर भी हल्के रहते थे। तौलिया को 'गात्रमार्जनी' कहते हैं जिसका अर्थ 'शरीर को साफ करने वाला वस्त्र' होता है। नहाने, हाथ धोने, चेहरे, रसोई, जिम या समुद्र तट के लिए अलग-अलग प्रकार के तौलिए होते हैं, जो उनकी सामग्री और बनावट के कारण अलग होते हैं। ध्यान दें कि, चोरी रोकने के लिए कुछ होटलों में तौलियों में RFID टैग लगे होते हैं।
तौलिया के अलग-अलग रंग
बाजार या शॉपिंग मॉल में आप देखेंगे कि, तौलियों के कई रंग होते हैं जिनमें मुख्य रूप से सफेद, बेज, ग्रे, आइवरी, हल्का नीला, हरा, पीला, गुलाबी और नारंगी) रंग शामिल हैं। ये रंग बाथरूम को अलग-अलग मूड देते हैं। इसके अलावा, गहरे रंग भी लोकप्रिय हैं जो लोगों को अच्छे लगते हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर हजारों हजारों यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। किसी ने कहा, 'इससे तौलिये का बीच वाला हिस्सा गीला हो सकता है, जबकि उसके सिरे जमीन पर टपकते नहीं हैं।' किसी ने बताया कि, 'पानी गहरे रोएंदार हिस्से से कसकर बुने गए हिस्से तक और फिर वापस बहुत जल्दी नहीं बहता।'इनके अलावा एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि, 'मेरा मानना है कि इन पट्टियों का इस्तेमाल तौलिया मोड़ने पर उसकी किस्म पहचानने के लिए भी किया जा सकता है, क्योंकि इनमें अलग-अलग मोटाई, संख्या और डिजाइन की धारियां होती हैं।'
सोशल मीडिया पर पूछा गया सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर @Remote-Royal4634 नामक हैंडल से एक पोस्ट की गई। जिसमें 4 तौलिया एक साथ रखी नजर आ रही हैं। उन तौलियों के बॉर्डर पर लाइनें बनी हुई हैं। फोटो पोस्ट करने वाले शख्स ने सवाल पूछा कि आखिर तौलिया पर ये लाइनें क्यों होती हैं ?

तौलिया के किनारे पट्टियां क्यों बनी होती हैं
सबसे पहले तो आपको बता दें कि, तौलिये के किनारे बनी पट्टियों को 'डॉबी बॉर्डर' (Dobby Border) कहते हैं। इनका मुख्य कार्य तौलिये को मजबूती देना, किनारों को उधड़ने से रोकना और उसकी शेप बनाए रखना है, जिससे तौलिया ज्यादा समय तक चले। ये पट्टियां सजावट के लिए भी होती हैं, ब्रांडिंग का मौका देती हैं और तौलिये को जल्दी सूखने में भी मदद करती हैं।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें -
Hoodie में लटके फीतों को क्या कहते हैं, आखिर इनका क्या काम है; आज जान लीजिए नहीं तो पछताएंगे