Sarfaraz Khan record: सरफराज खान इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। वैसे तो उन्हें टेस्ट का बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन इस वक्त वे वनडे में भी टी20 जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब सरफराज खान ने लिस्ट ए क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने गुरुवार को अब से करीब 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। उन्होंने तूफानी अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया।
केवल 15 बॉल पर सरफराज ने पूरा किया अपना अर्धशतक
भारत के युवा बल्लेबाजों में से एक सरफराज खान ने कमाल की बल्लेबाजी की है। विजय हजारे ट्रॉफी में आज उन्होंने मुंबई के लिए पंजाब के खिलाफ खेलते हुए केवल 15 बॉल पर 50 रन ठोक दिए। ये भारत के लिए लिस्ट ए में सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले साल 1995 में महाराष्ट्र के बल्लेबाज अभिजीत काले ने बड़ौदा के खिलाफ केवल 16 बॉल पर अर्धशतक जमाया था, वहीं अतीत सेठ ने साल 2021 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए छत्तीसढ़ के खिलाफ 16 बॉल पर 50 रन बनाए थे। अब इन दोनों को पीछे कर सरफराज खान आगे निकल गए हैं। उन्होंने 31 साल पुराने इतिहास को फिर से लिखने के लिए मजबूर किया है।
अब तक तीन बार खेल चुके हैं 50 प्लस रनों की पारी
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीरीज में अब तक सरफराज खान ने केवल तीन ही मैच खेले हैं और तीनों बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। पहले सरफराज ने 49 बॉल पर 55 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में खान ने 75 बॉल पर धमाकेदार अंदाज में 157 रनों की शानदार पारी खेली। अब उन्होंने 29 बॉल पर 62 रन ठोककर इतिहास रच दिया है। इससे पहले जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही थी, उसमें भी खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी, जो अभी तक जारी है।
आईपीएल में सीएसके के लिए खेलेंगे खान
सरफराज को डोमेस्टिक क्रिकेट का बड़ा स्टार माना जाता है। उन्हें भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अच्छा खेल भी दिखाया, लेकिन वे अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। फिलहाल खान भारत के लिए कोई फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं। हालांकि उनकी आईपीएल में जरूर वापसी हुई है। पिछले साल हुई नीलामी के दौरा सीएसके ने सरफराज खान को केवल 75 लाख रुपये में अपने पाले में किया था। अब देखना होगा कि आईपीएल के इस सीजन में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें
रुतुराज गायकवाड ने क्रिकेट के दुनिया में रचा इतिहास, ध्वस्त कर दिया माइकल बेवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs NZ: तिलक वर्मा बाहर तो किसे मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, ये है सबसे तगड़ा दावेदार