Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हेयर सैलून में पूजा की थाली से पैसे चुराते शातिर का Video Viral, सीसीटीवी में कैद हो गई कारिस्तानी

हेयर सैलून में पूजा की थाली से पैसे चुराते शातिर का Video Viral, सीसीटीवी में कैद हो गई कारिस्तानी

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने शरारत करते लोगों के कई वीडियोज देखे होंगे। कुछ वीडियोज तो मजेदार होते हैं मगर कुछ वीडियोज यूजर्स को नाराज कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Sep 21, 2025 05:24 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 05:24 pm IST
live theft recorded, man stolen money from puja thali, hair salon theft viral, viral video, viral ne- India TV Hindi
Image Source : X/ @GHARKEKALESH कैमरे में हुई शख्स की कारिस्तानी।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रही है इस वीडियो में व्यक्ति एक हेयर सैलून के रिसेप्शन पर पूजा की थाली से पैसे चुराते हुए दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लगभग एक मिनट के वीडियो में दो व्यक्ति रिसेप्शन डेस्क के आसपास खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक कर्मचारी का ध्यान भटका रहा है जबकि दूसरा पैसे चुरा रहा है। दावा किया जा रहा है कि, यह घटना गुरुवार, 18 सितंबर को दोपहर लगभग 3:51 बजे हुई।

एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में दो आदमी रिसेप्शनिस्ट से कुछ पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद रिसेप्शनिस्ट कुछ देर के लिए अपना फोन निकालती है। इस दौरान मौका पाते ही धारीदार टी-शर्ट पहने एक आदमी पैसे गायब करने में कामयाब हो जाता है, जबकि एक सुरक्षा गार्ड कुछ कदम पीछे खड़ा होता है। वीडियो के अंत में, दोनों आदमी एक साथ सैलून से बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि संभवत: सिक्योरिटी गार्ड को चोरी का अंदेशा हो गया था। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

अब तक इस वीडियो को 16 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका था और सैकड़ों टिप्पणियां आ चुकी थीं। जहां कुछ यूजर्स ने दोनों लोगों की हरकतों पर निराशा जताई, वहीं कुछ ने कहा कि हो सकता है कि सुरक्षा गार्ड को चोरी का आभास हो गया हो। एक यूजर ने कहा, 'अगर उन्होंने इस प्रतिभा का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए किया होता, तो आज भारत कहीं बेहतर स्थिति में होता।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'क्या प्रतिभा है! अच्छा हुआ कि सीसीटीवी का आविष्कार हो गया। अगर ऐसा नहीं होता, तो वह आईफोन की कतार में खड़े एक औसत व्यक्ति से भी ज़्यादा कमा लेते।' तीसरे यूजर ने लिखा ​कि, 'और, सुरक्षाकर्मी को भी देखिए। उसकी सहज बुद्धि ने तुरन्त ही अनुमान लगा लिया कि आगंतुक संदिग्ध हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश, उसकी स्थिति ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया।' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, 'लड़का ज़रा भी होशियार नहीं है; वह मूर्ख है। दरअसल, उसके हाव-भाव देखकर लगता है कि कोई भी सतर्क व्यक्ति उसे पीछे से पकड़कर ज़ोर से दो थप्पड़ मार देगा।' 

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें -
Interesting Facts: शहरों के नाम के आगे 'पुर' और 'बाद' क्यों लिखा जाता है, आखिर क्या मतलब है इनका, यहां जानें सब कुछ

Viral Video: खर्चों से परेशान पिता ने Akshay Kumar के इस Meme का लिया सहारा, मजेदार Video देख हंस-हंसकर बेहाल हुए यूजर्स 
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement