हर दिन सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो और फोटो पोस्ट होते रहते हैं। उन्हीं सब में से कई सारे पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। कभी जुगाड़ का कुछ वायरल होता है तो कभी लोगों की क्रिएटिविटी का कुछ वायरल पोस्ट में दिखता है। कभी लोग रील के लिए बेवकूफी भरी हरकत करते हैं तो उसका भी वीडियो वायरल होता है तो कभी बच्चों का प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। इसके अलावा भी कई चीजें वायरल होती हैं और अगर आप सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपको तो सब पता ही होगा। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक गली में कहीं से बंदर आ गया है। वो वहां पर बैठा है जहां पर कुछ कचरा है और तभी दिखता है कि एक बंदा वहां से पैदल जा रहा होता है और दूसरी तरफ से एक शख्स स्कूटी पर आता दिखता है। तभी न जानें क्या होता है और बंदर के दिमाग में क्या आता है, वो भागते हुए उस शख्स के पैर पर हमला कर देता है जो पैदल जा रहा होता है। वो बंदा इतना डर जाता है कि वो दूसरी तरफ से आती स्कूटी को किसी तरह पकड़ लेता है और घसीटते हुए ही वो कुछ दूर आता है। उसके स्कूटी पकड़ने और बंदर के हमले के कारण स्कूटी वाला भी टकराने से बचता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ShivamHere_56 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'हमला अचानक हुआ था।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मोंकेश भाई की फुल प्लानिंग। दूसरे यूजर ने लिखा- जब जरूरत पड़ी तो आवारा कुत्ते कहां चले गए? तीसरे यूजर ने लिखा- स्कूटी वाला भाग रहा था।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
जिसने भी इसे उकसाया है, उसे पाप लगेगा! लड़की के डांस का Video वायरल, लोगों ने लिए मजे
ऐसी प्रतिभा आपको सिर्फ भारत में ही देखने को मिलेगी, वायरल Video आपको करेगा हैरान




