तमिलनाडु के नीलगिरि क्षेत्र से एक बड़ी ही डराने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां एक जंगली हाथी ने यात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया। इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन बस के ड्राइवर ने सतर्कता दिखाई और लोगों की जान बचा ली। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये घटना गुडलूर तालुका के ओवेली आदिवासी गांव के पास घटी। नीलगिरि जिले के जंगल मार्ग में एक जंगली हाथी का यात्री बस से आमना-सामना हो गया। आपको बता दें कि ये गांव तमिलनाडु और केरल की सीमा के पास स्थित है। यहां अचानक से एक हाथी ने दौड़कर बस पर हमला कर दिया।
कैसे बची लोगों की जान?
वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसके मुताबिक, एक जंगली हाथी ने यात्रियों को ले जा रही एक बस पर चार्ज कर दिया। हालांकि, बस के ड्राइवर ने तुरंत सतर्कता बरती। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए लगातार बस का हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। इससे हाथी डर कर पीछे हट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आबादी वाले इलाकों में बढ़ीं जानवरों के आने की घटनाएं
जिस जगह पर हाथी के हमले की ये घटना घटी है वहां जंगली जानवरों के भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों में आने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ऐसी घटनाओं में बीते कुछ समय में बढ़ोतरी को देखते हुए इन्हें नियंत्रित करने के लिए सरकार और वन अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं- दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के दो फरार आरोपियों की फोटो जारी, पुलिस ने रखा 1-1 लाख रुपए का इनाम
दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने गए थे गोल्डी बराड़ गैंग के 5 शूटर, सामने आई पूरी प्लानिंग