Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: गर्लफ्रेंड को गोद में लिए भाग रहा था शख्स, अचानक लड़खड़ाया पैर और हो गया मुंह के बल चारो खाने चित्त

VIDEO: गर्लफ्रेंड को गोद में लिए भाग रहा था शख्स, अचानक लड़खड़ाया पैर और हो गया मुंह के बल चारो खाने चित्त

बीच सड़क मोमेंट बना रहे एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने प्यार को सात समंदर पार ले जाने के लिए शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में लेकर सड़क पर दौड़ रहा था तभी उसके पैर ऐसे लड़खड़ाए कि अगले ही पल वह चारो खाने चित्त हो गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 29, 2024 16:31 IST, Updated : Jul 29, 2024 19:00 IST
गर्लफ्रेंड को गोद में लेकर भागता शख्स- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गर्लफ्रेंड को गोद में लेकर भागता शख्स

बॉलीवुड फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में एक गाना है - "तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं…", इस गाने की ये पंक्ति, दो प्यार करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। जब इंसान प्यार में होता है तो वह अपने प्रेमी-प्रेमिका को अपना रब मानकर ही चलता है। उन्हें एक दूसरे की आंखों में अपना रब ही दिखता है। ऐसे ही दो महबूब एक दूसरे को देखते हुए इतना खो गए कि वे सातवें आसमान पर पहुंच गए लेकिन अगले ही पल जब वह नीचे गिरे तब जाकर उन्हें होश आया होगा।    

गर्लफ्रेंड के गुस्से के बोझ तले दबा युवक

दरअसल, हुआ ये कि एक कपल बीच सड़क पर खड़ा था। उन्हें देखने से पता चल रहा है कि दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई है। लड़की सड़क पर रूठी खड़ी है और ऐसे में शख्स अपनी प्रेमिका को मनाने की कोशिश कर रहा है। शख्स अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए वह सब कुछ कर रहा है जो उसे करना चाहिए। लड़के ने उसके सामने हाथ जोड़ा, उसे किस किया, गले से लगाया लेकिन जब लड़की न मानी तो वह उसे अपनी बांहों में भरकर गोद में उठा लिया और उसे लेकर दौड़ने लगा। लेकिन अगले ही पल कपल के सात जो कुछ भी हुआ, उसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे। 

संभाल नहीं पाया इतना बोझ और अगले ही पल हो गया चित्त

अपनी प्रेमिका को मनाने और उसका प्यार पाने के लिए शख्स उसे अपनी बांहों में भरकर गोद में उठा लिया और फिर अपने प्यार को सात समंदर पार ले जाने के लिए सड़क पर ही दौड़ लगाना शुरू कर दिया। रोमांस करते हुए सड़क पर यह कपल दौड़ ही रहा होता है कि तभी महबूब के पैर ऐसे डगमगाते हैं कि फिर संभल नहीं पाते। अगले ही पल महबूब अपनी महबूबा को लिए हुए सड़क पर ही औंधे मुंह गिर पड़ता है और वह चारो खाने चित्त हो जाता है। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के क्लेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।  

ये भी पढ़ें:

प्रेम की मूरत; शख्स ने पत्नी की याद में बनवाया मंदिर, लगवाई मूर्ती, Video देख लोग बोले- सब मर्द एक जैसे नहीं होते

मासूम बच्चे के दोनों हाथ और पैरों में हैं 6-6 उंगलियां, Video देख हैरान हुए लोग, बोले- PUBG खेलने में काम आएगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement