Friday, March 29, 2024
Advertisement

चक्रवात यास: पश्चिम बंगाल सरकार से सहायता के लिये 76 हजार से अधिक ने दिया आवेदन

पश्चिम बंगाल में यास तूफान प्रभावित इलाकों के 76 हजार से अधिक लोगों ने राज्य सरकार के घर तक राहत योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिये आवेदन दिये हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 07, 2021 18:27 IST
Cyclone Yaas: Over 76,000 people submit applications for Bengal govt's aid- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में यास तूफान प्रभावित इलाकों के 76 हजार से अधिक लोगों ने सहायता प्राप्त करने के लिये आवेदन दिये हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में यास तूफान प्रभावित इलाकों के 76 हजार से अधिक लोगों ने राज्य सरकार के घर तक राहत योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिये आवेदन दिये हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि चक्रवात यास की चपेट में आए सात जिलों में रविवार तक कम से कम 322 शिविर या संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए गए, ताकि पात्र नागरिक प्रदेश सरकार के विभिन्न कल्याण कार्यक्रमों के तहत मुआवजा पाने के लिए सादे कागज पर लिखकर आवेदन दे सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक 36,952 आवेदन प्राप्त हुये हैं और छह जून तक 174 शिविर आयोजित किये गये हैं। 

उन्होंने बताया कि पूरबा मिदनापुर जिले में 12,765 आवेदन, उत्तर 24 परगना जिले में 10,267 आवेदन, और पश्चि​मी मेदिनीपुर जिले में 8,039 आवेदन प्राप्त हुये हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 7,561 हावड़ा से, 294 हूगली से, और 247 बीरभूम जिले से आवेदन देकर मुआवजा मांगा है। उन्होंने बताया, ''सभी आवेदनों की जांच की जायेगी। हमें उम्मीद है कि शिविरों में और लोगों के आने की संभावना है।''

राज्य सरकार ने प्रदेश के चक्रवात प्रभावित जिलों के लोगों को मुआवजा एवं राहत देने के लिये योजना की घोषणा की है। प्रदेश में तीन जून से प्रभावित लोग आवेदन जमा करा रहे हैं जबकि 18 जून तक लोग इस योजना के तहत आवेदन जमा करा सकेंगे। आवेदन की जांच और मुआवजे के वितरण समेत सभी प्रक्रिया आठ जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि करीब 2.21 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि एवं 71,560 हेक्टेयर की बागवानी की फसल यास चक्रवात के कारण नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश को इस तूफान के कारण 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement