Thursday, October 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल की पत्नी ने बिना मंजूरी के खरीदी संपत्ति, ईडी ने किया दावा

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल की पत्नी ने बिना मंजूरी के खरीदी संपत्ति, ईडी ने किया दावा

प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की पत्नी ने सरकार के अधिकारियों से बिना उचित मंजूरी लिए ही दो संपत्तियों को खरीदा है। बता दें कि ईडी की छापेमारी में डॉक्यूमेंट्स संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: September 11, 2024 6:28 IST
RG Kar ex principal Sandeep ghosh wife bought property without approval claims ED- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO संदीप घोष की पत्नी ने खरीदी प्रॉपर्टी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दावा किया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की पत्नी ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से ‘‘उचित मंजूरी’’ के बिना दो अचल संपत्तियां खरीदीं। संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसे छह सितंबर को कोलकाता में सात स्थानों पर घोष और उनके ‘‘करीबी रिश्तेदारों’’ के परिसरों की तलाशी के दौरान डॉक्टर दंपति के स्वामित्व वाले लगभग आधा दर्जन घरों, फ्लैट और एक फार्महाउस से संबंधित दस्तावेज मिले। ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में संदीप घोष पर मामला दर्ज किया है। 

मंजूरी के बिना खरीदी संपत्ति

नौ अगस्त को अस्पताल में 31 वर्षीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद पूर्व प्राचार्य निगरानी के दायरे में आ गए। ईडी ने कहा कि घोष की पत्नी डॉ.संगीता घोष ने ‘‘राज्य सरकार के अधिकारियों से उचित मंजूरी के बिना’’ दो अचल संपत्तियां खरीदीं। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर मामले की घटना के बाद से ही जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को भी जूनियर डॉक्टरों द्वारा नहीं माना गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को अस्पताल लौटने और काम पर लौटने का निर्देश दिया था।

काम पर नहीं लौटे जूनियर डॉक्टर

जूनियर डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि वे सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे और के निर्देश के बावजूद काम नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक (डीएचई) के इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि वे मंगलवार दोपहर को साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय यानी स्वास्थ्य भवन तक एक रैली भी निकालेंगे। प्रदर्शन में शामिल डॉक्टरों ने एक बैठक के बाद कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं और मृतका को न्याय नहीं मिला है। हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे और काम पर नहीं लौटेंगे। हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सचिव और डीएचई इस्तीफा दें। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement