Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. TikTok लाइव के दौरान ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की हत्या, 'डिलिवरी बॉय' आया और मार दी गोली

TikTok लाइव के दौरान ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की हत्या, 'डिलिवरी बॉय' आया और मार दी गोली

टिकटॉक लाइव के दौरान ब्यूटी इन्फ्लुएंसर वलेरिया मार्केज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस हत्या की जांच में जुटी है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 15, 2025 7:48 IST, Updated : May 15, 2025 7:48 IST
Mexico, Valeria Marquez, TikTok live, Jalisco, Zapopan, murder
Image Source : X सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल वलेरिया मार्केज।

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के जलिस्को राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार को 23 साल की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल वलेरिया मार्केज की एक ब्यूटी सैलून में टिकटॉक लाइवस्ट्रीम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जलिस्को के जापोपान शहर में हुई, जो ग्वाडालहारा के बाहरी इलाके में स्थित है। जलिस्को राज्य के अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की।

हमलावर ने उनकी छाती और सिर में गोली मारी

बताया जा रहा है कि वलेरिया अपनी लाइवस्ट्रीम के दौरान डिलीवरी बॉय से बात कर रही थीं, तभी अचानक उन पर गोली चला दी गई। हमलावर ने उनकी छाती और सिर में गोली मारी, जिसके बाद वह तुरंत ढेर हो गईं। इस भयानक घटना ने मेक्सिको में हिंसा और असुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड के कुछ घंटों बाद ही उसी इलाके में एक और हाई-प्रोफाइल हत्या हुई। मेक्सिको की PRI पार्टी के पूर्व सांसद लुइस आर्मांडो कॉर्डोवा डियाज को एक कैफे में गोली मार दी गई। इन दोनों घटनाओं ने जापोपान और आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी है।

इलाकों पर कब्जे को लेकर छिड़ी है खूनी जंग

बता दें कि जलिस्को में न्यू जनरेशन जलिस्को कार्टेल का दबदबा है, जो इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है। मेक्सिको में कार्टेल्स के बीच इलाकों पर कब्जे को लेकर खूनी जंग छिड़ी हुई है, जिसके चलते ऐसी हिंसक घटनाएं आम हो गई हैं। जलिस्को के अभियोजकों ने वलेरिया की हत्या की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इसे फेमिसाइड (महिला होने के कारण हत्या) के रूप में भी देखा जा रहा है, जो लैटिन अमेरिका में जेंडर-बेस्ड हिंसा का एक गंभीर रूप है।

शोक और गुस्से भरे मैसेज की आई बाढ़

वलेरिया के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके फैंस और फॉलोअर्स की ओर से शोक और गुस्से भरे मैसेज की बाढ़ आ गई है। लोग इस क्रूर हत्याकांड की निंदा कर रहे हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वलेरिया की लाइवस्ट्रीम के दौरान हुई यह हत्या न केवल उनके चाहने वालों के लिए, बल्कि पूरे मेक्सिको के लिए एक बड़ा झटका है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस और जांच एजेंसियां इस हत्याकांड के पीछे के मकसद को जानने और हमलावर की तलाश में जुटी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement