Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जब विदेशी सांसद ने छुए PM मोदी के पैर, Video में देखें कैसा था प्रधानमंत्री का रिएक्शन?

जब विदेशी सांसद ने छुए PM मोदी के पैर, Video में देखें कैसा था प्रधानमंत्री का रिएक्शन?

साइप्रस की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने निकोसिया का दौरा किया। इस दौरान एक सांसद ने स्वागत समारोह के दौरान पीएम मोदी के पैर छुए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 16, 2025 07:11 pm IST, Updated : Jun 16, 2025 10:18 pm IST
Cyprus lawmaker touches PM Modi's feet- India TV Hindi
Image Source : ANI साइप्रस की सांसद ने छुए PM मोदी के पैर।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी साइप्रस पहुंचे। साइप्रस की दो दिवसीय यात्रा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए वार्ताएं की हैं। सोमवार को निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र पर पीएम मोदी के आगमन के दौरान साइप्रस की एक सांसद ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सामने आया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र पहुंचे थे। इस दौरान निकोसिया परिषद की सदस्य माइकेला काइथ्रेओटी म्हाल्पा ने पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद के इस अभिवादन को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया है। आपको बता दें कि साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को निकोसिया के निकट पहाड़ों का दौरा किया है, जो कि तुर्की के कब्जे में हैं। इन पहाड़ों पर लिखे शब्द साइप्रसवासियों को याद दिलाते हैं कि उनके देश का एक बड़ा हिस्सा साल 1974 से तुर्की के कब्जे में है।

भारत-साइप्रस के बीच किन मुद्दों पर वार्ता हुई?

पीएम मोदी ने बताया है कि "भारत, साइप्रस द्विपक्षीय सहयोग को रणनीतिक दिशा प्रदान करने तथा रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए रोडमैप विकसित करेंगे। सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करने के लिए हम साइप्रस के आभारी हैं। इस वर्ष भारत-साइप्रस-ग्रीस साझेदारी शुरू की गई है। भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा इस क्षेत्र में शांति तथा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।"

पीएम मोदी को मिला बड़ा सम्मान

पीएम मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के अध्यक्षों ने  पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता व्यक्त की है और दोनों का मानना है कि यह युद्ध का युग नहीं है। वहीं, साइप्रस के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीच साइप्रस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि साइप्रस तुर्की के अवैध कब्जे को खत्म करना चाहता है।

पीएम मोदी कनाडा के लिए रवाना हुए

पीएम मोदी साइप्रस से कनाडा के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनानास्किस जाएंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद मोदी क्रोएशिया की यात्रा पर रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- साइप्रस में पीएम मोदी ने दुनिया को दिलाया भारत की ताकत का एहसास, किए कई बड़े समझौते और ऐलान

पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, "ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस-III"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement