Wednesday, July 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. 67 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दूर तक उठी लपटें, छाया धुएं का काला गुबार, 3820 लोगों को किया गया रेस्क्यू-VIDEO

67 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दूर तक उठी लपटें, छाया धुएं का काला गुबार, 3820 लोगों को किया गया रेस्क्यू-VIDEO

67 मंजिला इमारत में आग लगने से चीख-पुकार मच गई। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीम की मदद से इमारत में रहे 3820 लोगों को बाहर निकाला गया। कई घंटों बाद इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 15, 2025 7:49 IST, Updated : Jun 15, 2025 8:19 IST
67 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग
Image Source : X 67 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई शहर के मरीना में 67 मंजिला एक इमारत में भीषण आग लग गई। दुबई मीडिया कार्यालय (DMO) ने शनिवार को यह जानकारी दी। डीएमओ के मुताबिक, शुक्रवार देर रात इमारत में आग लगने के बाद मरीना पिनाकल के 764 अपार्टमेंट में रहने वाले सभी 3,820 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

आसमान में धुएं का छाया काला गुबार

67 मंजिल इमारत में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आग नीचे से बिल्डिंग में ऊंचाई की ओर बढ़ रही है। बिल्डिंग में से धुएं का काला गुबार उठ रहा है। जो भी शख्स बिल्डिंग में लगी आग को देखा, वह सब दंग रह गया।

6 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

खलीज टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया। डीएमओ ने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था करने हेतु भवन के डेवलपर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा उनकी सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

अस्थायी आवास की हो रही व्यवस्था

डीएमओ ने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था करने के लिए भवन के डेवलपर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा उनकी सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके साथ ही डीएमओ ने कहा कि विशेष इकाइयों ने मरीना पिनेकल के 764 अपार्टमेंटों से सभी 3,820 लोगों को बिना किसी चोट के सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।

इसी इमारत में पहले भी लग चुकी है आग

बता दें कि इसके पहले भी मरीना पिनेकल, जिसे टाइगर टॉवर के नाम से भी जाना जाता है। उसमें आग लग चुकी है। खलीज टाइम्स के अनुसार, मई 2015 में रसोई में आग लगने से 47वीं मंजिल पर आग लग गई थी, जो दुबई सिविल डिफेंस द्वारा काबू पाने से पहले 48वीं मंजिल तक फैल गई थी। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement