Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. LIVE: G7 समिट में पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ की द्विपक्षीय बैठक, जानें हर अपडेट

LIVE: G7 समिट में पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ की द्विपक्षीय बैठक, जानें हर अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे हैं। यहां कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी का स्वागत किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 17, 2025 22:14 IST, Updated : Jun 19, 2025 6:50 IST
Prime Minister Narendra Modi joins world leaders for a group photograph during the 51st G7 Summit in
Image Source : @NARENDRAMODI Prime Minister Narendra Modi joins world leaders for a group photograph during the 51st G7 Summit in Kananaskis, Canada

G7 Summit LIVE: G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनानास्किस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने स्वागत किया। यह समिट ऐसे समय पर हो रहा है जब दुनिया में एक तरफ रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है तो दूसरी तरफ इजरायल और ईरान के बीच जंग चल रही है। पीएम मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्रिटेन के साथ-साथ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वैश्विक नेताओं के साथ ग्रुप फोटो जारी करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा: "वैश्विक प्रगति के लिए एक साथ! प्रमुख वैश्विक चुनौतियों और बेहतर ग्रह के लिए साझा आकांक्षाओं पर जी7 नेताओं के साथ उपयोगी आदान-प्रदान।"

 

 

Latest World News

LIVE: कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM मोदी, इन देशों के नेताओं के साथ होगी द्विपक्षीय बात

Auto Refresh
Refresh
  • 5:39 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की। 

  • 5:36 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    ‘ग्लोबल साउथ’ को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दो प्रिय मित्रों, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ शानदार बातचीत हुई। हम ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में अडिग हैं। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर कल बनाने के लिए जो कुछ भी करना होगा, करने के लिए समान रूप से दृढ़ हैं।"

  • 5:29 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष से हुई पीएम मोदी की वार्ता

    G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्ता यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के साथ हुई है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा ''यूरोपीय संघ की यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ उपयोगी बातचीत हुई''

  • 5:15 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    मोदी-कार्नी के बीच हुई अहम वार्ता

    प्रधानमंत्री कार्नी और प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों में नागरिकों और व्यवसायों को नियमित सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नए उच्चायुक्तों को नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की। नेताओं ने आपसी सम्मान, कानून के शासन और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित कनाडा-भारत संबंधों के महत्व पर जोर दिया।

  • 4:11 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    जापान के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी

    G7 समिट में जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ उपयोगी विचार-विमर्श हुआ। भारत और जापान विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

  • 4:03 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 के मंच से जारी हुआ वाइल्डफायर चार्टर

    वाइल्डफायर चार्टर में लिखा है, "हम जंगल की आग की घटनाओं और नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए एकीकृत कार्रवाई करके जंगल की आग को रोकने, उससे लड़ने और उससे उबरने के लिए वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हैं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे और भागीदारों की मदद करने के लिए अपनी तत्परता सुनिश्चित करते हैं। हम जंगल की आग की घटनाओं को रोकने और कम करने के लिए कदम उठाएंगे- पूरे समाज के दृष्टिकोण को अपनाकर, शमन और अनुकूलन कार्यों को लागू करके, जंगल की आग के विभिन्न कारणों और उन्हें रोकने के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे।

     

  • 3:58 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    भारत-इटली की दोस्ती और मजबूत होगी

    G7 समिट में पीएम मोदी से मुलाकात पर इटली की पीएम जोर्जिया मेलोनी ने खास संदेश दिया। जिसके जवाब में पीएम मोदी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उनकी बातों से पूरी तरह सहमत हैं। मेलोनी के पोस्ट पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, प्रधानमंत्री मेलोनी। भारत और इटली की दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है और इसका फायदा दोनों देशों की जनता को मिलेगा।

  • 3:50 AM (IST) Posted by Amit Mishra
  • 3:46 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 सम्मेलन में 'क्रिटिकल मिनरल्स एक्शन प्लान' लॉन्च

    G7 सम्मेलन में सदस्य देशों ने 'क्रिटिकल मिनरल्स एक्शन प्लान' की शुरुआत की। इसका मकसद जरूरी खनिजों (जैसे लिथियम, कोबाल्ट, निकेल आदि) के लिए पारदर्शी और मानकों पर आधारित वैश्विक बाजार बनाना है। यह खनिज इलेक्ट्रिक गाड़ियों, बैटरियों और ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए बेहद अहम माने जाते हैं। इसकी लॉन्चिंग के बाद G7 देशों के नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि हम अनुसंधान और विकास में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग तेज करेंगे, खासतौर पर खनिजों की प्रोसेसिंग, लाइसेंसिंग, रीसायक्लिंग, उनके विकल्प ढूंढने, उत्पादों के फिर से डिज़ाइन और सर्कुलर इकोनॉमी जैसे क्षेत्रों में। G7 देश नई तकनीकों और उत्पादन प्रक्रियाओं को दिखाने के लिए सहयोगी संगठनों के साथ भी काम करेंगे।

  • 3:43 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 नेताओं का प्रवासी तस्करी पर संयुक्त वक्तव्य

    G7 नेताओं ने प्रवासी तस्करी का मुकाबला करने पर एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया। इसमें लिखा है, "हम, G7 के नेता, प्रवासियों की तस्करी को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए प्रवासी तस्करी और मानव तस्करी दोनों से लाभ उठाने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध समूहों को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। प्रवासी तस्करी का अक्सर अन्य गंभीर आपराधिक अपराधों से संबंध होता है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार और मानव और ड्रग्स की तस्करी शामिल है, जो हमारे समुदायों की सुरक्षा को खतरे में डालती है। यह तस्करी के शिकार लोगों को गंभीर और जानलेवा जोखिमों का सामना करा सकता है, जिसमें शारीरिक शोषण, यौन और लिंग आधारित हिंसा, जबरन वसूली, श्रम शोषण और जबरन श्रम और अपराध शामिल हैं।"

  • 3:38 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 के मंच से जारी हुआ संयुक्त बयान

    G7 शिखर सम्मेलन के दौरान G7 देशों (अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान) के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर अंतरराष्ट्रीय दमन (ट्रांसनेशनल रेप्रेशन) को लेकर गहरी चिंता जताई है। G7 नेताओं ने इसे एक खतरनाक तरीका बताया जिसमें कोई देश या उसके एजेंट दूसरे देशों में रह रहे लोगों को डराने, परेशान करने, नुकसान पहुंचाने या दबाव डालने की कोशिश करते हैं। यह अक्सर उन लोगों के खिलाफ किया जाता है जो सरकार की आलोचना करते हैं, जैसे कि पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता, धार्मिक अल्पसंख्यक और प्रवासी समुदायों के सदस्य।

  • 3:30 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने क्या कहा?

    प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान, कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, "G7 में आपकी मेजबानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है...यह आपके देश के महत्व, आपके नेतृत्व और उन मुद्दों के महत्व का प्रमाण है, जिनसे हम मिलकर निपटना चाहते हैं, ऊर्जा सुरक्षा से लेकर ऊर्जा परिवर्तन तक, जिसकी अगुआई में आप मदद कर रहे हैं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के भविष्य तक, अंतरराष्ट्रीय दमन के खिलाफ हमारी लड़ाई, आतंकवाद के खिलाफ अन्य कारकों के खिलाफ लड़ाई और वह काम जो हम मिलकर कर सकते हैं। आपका यहां होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।"

  • 3:16 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    क्या बोले पीएम मोदी?

    कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपका बहुत आभारी हूं कि आपने भारत को G7 में आमंत्रित किया और मेरा सौभाग्य है कि कि मुझे 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आकर  कनाडा के लोगों से जुड़ने का अवसर मिला है।"

  • 2:55 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

  • 2:33 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वैश्विक नेताओं ने ग्रुप फोटो कराया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "वैश्विक प्रगति के लिए एक साथ! प्रमुख वैश्विक चुनौतियों और बेहतर ग्रह के लिए साझा आकांक्षाओं पर G7 नेताओं के साथ उपयोगी आदान-प्रदान।"

  • 2:09 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ की द्विपक्षीय बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

  • 2:07 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की।

  • 2:06 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    जॉर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।

  • 1:32 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 Summit: पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेताओं की ग्रुप फोटो

    कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वैश्विक नेताओं ने ग्रुप फोटो कराया।

  • 1:25 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 समिट के दौरान ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा हुए वैश्विक नेता

    कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वैश्विक नेता ग्रुप फोटो के लिए इकट्ठा हुए।

  • 1:17 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक बैठक की।

  • 12:42 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनानसकीस लॉज पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनानसकीस लॉज पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।   

  • 12:37 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, हरित हाइड्रोजन, जहाज निर्माण, संस्कृति और पी2पी के क्षेत्रों में साझेदारी के माध्यम से सहयोग के नए रास्ते तलाश कर भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

     

  • 12:32 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज ने की द्विपक्षीय बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक की।

  • 12:30 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "G7 शिखर सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत करके प्रसन्नता हुई।"

  • 12:29 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा "कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने मित्र, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज से मिलकर बेहद खुशी हुई।"

  • 12:21 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    कनाडा के प्रधानमंत्री ने किया पीएम मोदी का स्वागत

    G7 शिखर सम्मेलन कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी अल्बर्टा के कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे हैं। 

  • 12:18 AM (IST) Posted by Amit Mishra

    पीएम मोदी और शिनबाम के बीच हुई अहम चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन के दौरान मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से मुलाकात की। यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। दोनों पक्षों ने व्यापार, फार्मास्यूटिकल्स, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डिजिटल नवाचार में भारत-मेक्सिको सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की और वैश्विक दक्षिण की। दोनों ने प्रमुख वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किया। 

  • 11:38 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    स्वागत समारोह और पारिवारिक फोटो में देरी

    G7 शिखर सम्मेलन में पिछले कार्यक्रमों के कारण स्वागत समारोह और पारिवारिक फोटो में देरी हो रही है।

  • 11:37 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    मेक्सिको की राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक

    कनाडा में हो रहे G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम के साथ एक अलग बैठक कर रहे हैं।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    अमेरिका क्यों लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

  • 11:32 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 समिट में पीएम मोदी

  • 10:30 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 के बारे में जानें

    G7 के सदस्य देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा शामिल हैं। यह दुनिया के सात सबसे विकसित और औद्योगिक देशों का एक प्रभावशाली समूह है। G7 की शुरुआत 1975 में हुई थी।

  • 10:27 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    कनाडा कर रहा है G7 की मेजबानी

    इस साल G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है। G7 देशों के नेताओं के अलावा इस बार यूरोपीय संघ (EU) और कुछ गैर-G7 देशों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा आमंत्रित नेताओं में मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल हैं। इसके अलावा यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण कोरिया के नेता भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

  • 10:24 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    G7 देशों के नेताओं ने संयुक्त वक्तव्य पर किए हस्ताक्षर

    कनाडा में आयोजित G7 देशों के नेताओं ने एक संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई में तनाव कम करने का आह्वान किया गया। साथ ही इसमें इस बात पर भी जोर दिया गया कि है ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए। 

  • 10:22 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    इन देशों के नेताओं के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन के इतर जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात नहीं होगी। G7 समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी क्रोएशिया के लिए रवाना होंगे। 

  • 10:18 PM (IST) Posted by Amit Mishra

    पीएम मोदी कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

    कनाडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्बर्टा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

    वीडियो कनानसकीस से है।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement