गाज़ा: इजरायली सेना ने गाजा में चलाए जा रहे सैन्य अभियान के दौरान हमास आतंकियों की एक और विशाल सुरंग बरामद की है। इसके अंदर से हथियारों का जखीरा और कई अहम जेहादी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने गाज़ा के खान यूनिस शहर में यूरोपीय अस्पताल के नीचे मिली इस भूमिगत सुरंग मार्ग का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर है।
सुरंग में चल रहा था हमास का कंट्रोल रूम
इजरायली सेना ने खुलासा किया है कि हमास आतंकी अस्पताल के पास बनी सुरंग से कमांड और कंट्रोल रूम का संचालन कर रहे थे। इस सुरंग से हथियारों का भारी जखीरा और कई खुफिया दस्तावेजों की बरामदगी की गई है। यह खुलासा एक विशेष और लक्षित सैन्य अभियान के तहत हुआ है। आईडीएफ सैनिकों ने सुरंग के भीतर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं।
आईडीएफ ने फिर दुनिया के सामने हमास को किया बेनकाब
इजरायली सेना लगातार यह कहती रही है कि हमास के आतंकवादी अस्पताल और आम फिलिस्तीनियों को ढाल बनाकर इजरायल पर सुनियोजित हमला कर रहे हैं। इस नई सुरंग की बामदगी ने एक बार फिर इजरायल को दावा सच साबित हुआ है। IDF द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह सुरंग मार्ग हमास के नियंत्रण में था और इसका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। सुरंग के भीतर जो सुविधाएं मिलीं, वे स्पष्ट रूप से संगठित सैन्य योजना और गुप्त संचालन को दर्शाती हैं।
अस्पताल की आड़ में आतंकी ठिकाना
IDF ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह गाज़ा में नागरिक प्रतिष्ठानों को (विशेष रूप से अस्पतालों) का इस्तेमाल इजरायली सेना पर हमलों के लिए और आतंकी गतिविधियों के लिए कर रहा है। "हमास लगातार गाज़ा के अस्पतालों का आतंकवादी उद्देश्यों के लिए शोषण करता है। यह नागरिकों को जानबूझकर खतरे में डालने का क्रूर प्रयास है।" IDF के अनुसार, सुरंग की संरचना इस तरह की गई थी कि इसकी गतिविधियाँ बाहरी दुनिया की नजरों से छिपी रहें, जिससे यह मानवीय और सैन्य गतिविधियों के बीच की रेखा को धुंधला कर देती है।
क्या मिला सुरंग में?
इस विशेष सैन्य अभियान में सुरंग के भीतर हैरान कर देने वाली गतिविधियां सामने आई हैं। सुरंग में हमास आतंकियों का एक कमांड और कंट्रोल रूम था जो डिजिटल संचार प्रणाली से लैस था। इसमें अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद व गोपनीय दस्तावेज और नक्शे भी बरामद हुए हैं, जिनसे हमास के संभावित योजनाओं का पता चलता है। इसके अलावा इसमें सीसीटीवी और निगरानी तंत्र भी था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सुरंग का इस्तेमाल निगरानी और हमलों की योजना बनाने में किया जाता था।
आईडीएफ ने सुरंग को किया ध्वस्त
सुरंग की खोज के बाद IDF के इंजीनियरिंग यूनिट्स ने उसको निष्क्रिय कर दिया है और फिलहाल क्षेत्र की पूरी तरह से सफाई व दस्तावेज़ीकरण का कार्य जारी है। आईडीएफ के इस खुलासे ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच यह बहस छेड़ दी है कि हॉस्पिटल्स और अन्य नागरिक संरचनाओं का हमास द्वारा किया जा रहा सैन्य उपयोग कितना खतरनाक है। जबकि हमास का कहना है कि वह केवल अपने लोगों की रक्षा कर रहा है, IDF और कई पश्चिमी देशों का मानना है कि यह रणनीति नागरिकों को "मानव ढाल" के रूप में इस्तेमाल करने का घातक उदाहरण है।