Thursday, November 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने भरे मंच से इटली की पीएम को कहा, 'आप बहुत खूबसूरत हैं', शर्म से लाल हुईं मेलोनी-देखें वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप ने भरे मंच से इटली की पीएम को कहा, 'आप बहुत खूबसूरत हैं', शर्म से लाल हुईं मेलोनी-देखें वीडियो

गाजा पीस समिट में पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भरे मंच से इटली की पीएम मेलोनी को कहा, आप बहुत खूबसूरत हैं। आपको खूबसूरत कहने में कोई आपत्ति तो नहीं। जानें ट्रंप ने और क्या कहा? देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Oct 14, 2025 07:15 am IST, Updated : Oct 14, 2025 02:08 pm IST
डोनाल्ड ट्रंप और मेलोनी- India TV Hindi
Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप और मेलोनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मिस्र के शर्म अल शेख में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में विश्व युद्ध को लेकर बात कर रहे थे कि अचानक उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की उपस्थिति की प्रशंसा करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ट्रंप ने दर्शकों से कहा, "हमारे पास एक महिला है, एक युवा महिला जो... मुझे यह कहने की अनुमति नहीं है क्योंकि आमतौर पर अगर आप ऐसा कहते हैं तो यह आपके राजनीतिक करियर का अंत होता है। फिर भी मैं कहूंगा कि वह एक खूबसूरत युवा महिला हैं!"

ट्रंप ने मेलोनी को क्या कहा

जब वह बोल रहे थे, मेलोनी उनके पीछे खड़ी थीं। ट्रंप ने आगे कहा, "वह कहां हैं? वह वहां हैं! फिर ट्रंप ने कहा, "मेलोनी एक खूबसूरत महिला है। फिर ट्रंप ने मेलोनी से पूछा, आपको खूबसूरत कहलाने में कोई आपत्ति तो नहीं है, है ना? क्योंकि आप ऐसी हो। यहां आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हम इसकी सराहना करते हैं। ट्रंप ने फिर मेलोनी के लिए का, वह यहां आना चाहती थीं और वह अद्भुत हैं और इटली में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। वह एक बहुत ही सफल, बहुत ही सफल राजनीतिज्ञ हैं।"

मेलोनी के रूप-रंग को लेकर ट्रंप की टिप्पणी इस तरह की पहली टिप्पणी नहीं है। न्यूज़ब्रेक के अनुसार, 2017 में भी एक महिला आयरिश रिपोर्टर को निशाना बनाकर उनकी आलोचना हुई थी, जिसे आलोचकों ने "डरावना" क्षण बताया था।

ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंकाओं को लेकर कहा, "मैंने कई बार पढ़ा है कि तीसरा विश्व युद्ध मध्य पूर्व में शुरू होगा, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला। उम्मीद है कि तीसरा विश्व युद्ध होगा ही नहीं। लेकिन यह मध्य पूर्व में शुरू नहीं होगा। हम विश्व युद्ध नहीं लड़ेंगे।

गाजा शिखर सम्मेलन में पहुंचे नेता

बता दें कि गाजा शिखर सम्मेलन में ट्रंप की मध्यस्थता वाले गाजा शांति समझौते के बाद मध्य पूर्व के भविष्य पर चर्चा करने के लिए विश्व के नेता एकत्रित हुए। इस समझौते में, जिसमें आंशिक रूप से इज़राइल और हमास शामिल थे, सोमवार सुबह सभी जीवित इज़राइली बंधकों को रिहा कर दिया गया और उम्मीद है कि इसके परिणामस्वरूप इज़राइल गाजा पर अपने सैन्य कब्जे को चरणबद्ध तरीके से वापस लेना शुरू कर देगा। यह शांति प्रक्रिया गाजा में दो साल के विनाशकारी युद्ध के बाद शुरू हुई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगभग 68,000 लोग, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे, मारे गए।


ये भी पढ़ें:
'धमकी देना सही तरीका नहीं, अपना रवैया सुधारें', ट्रंप को चीन की दो टूक, अमेरिकी प्रतिबंधों को किया खारिज
भारत महान देश... शहबाज शरीफ के सामने ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, देखते रहे PAK प्रधानमंत्री

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement