Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायल से युद्ध के बीच ईरान में भूकंप के जोरदार झटके, वार प्रभावित इलाके में दहशत, जानें कितनी रही तीव्रता

इजरायल से युद्ध के बीच ईरान में भूकंप के जोरदार झटके, वार प्रभावित इलाके में दहशत, जानें कितनी रही तीव्रता

उत्तरी ईरान के सेमनान में शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पहले से ही तनाव से भरा क्षेत्र हिल गया। यह क्षेत्र भूगर्भीय और राजनीतिक दोनों दृष्टि से अस्थिर बना हुआ है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 21, 2025 7:19 IST, Updated : Jun 21, 2025 7:36 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

तेहरानः इजरायल से युद्ध के बीच ईरान के युद्ध प्रभावित सेमनान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई। 5.1 की तीव्रता का यह भूकंप चिंता का विषय बन गया, क्योंकि इस इलाके में इजरायल मिसाइलों से हमले कर रहा है। भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

भूकंप से युद्ध प्रभावित इलाके में दहशत

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, 10 किलोमीटर की गहराई वाले इस भूकंप ने चिंता पैदा कर दी, लेकिन अभी तक किसी नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। तेहरान के करीब सेमनान से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मध्य ईरान में भूकंप आया। युद्व से प्रभावित इलाके के लोगों में भूकंप से दहशत फैल गई।

जिस इलाके में भूकंप आया वहां ईरान का अंतरिक्ष केंद्र और मिसाइल कॉम्प्लेक्स है

कहा जाता है कि ईरान की सेना द्वारा संचालित सेमनान अंतरिक्ष केंद्र और सेमनान मिसाइल कॉम्प्लेक्स सेमनान में स्थित हैं। इसी इलाके में भूकंप के झटके लगे। इजरायल भी इसी इलाके में मिसाइलों से हमले कर रहा है। युद्ध और भूकंप से डर के साये में रहने पर मजबूर हैं। दरअसल इजरायल और ईरान एक-दूसरे के ऊपर लगातार मिसाइलों से हमले कर रहे हैं। इजरायल के हमले में ईरान में अब तक छह सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। दोनों देशों के बीच आज रात भी हमले जारी रहे।

भूकंप हर साल आते हैं 2 हजार से ज्यादा भूकंप

बता दें कि ईरान भूकंप प्रभावित जोन है। यह देश अल्पाइन-हिमालयी भूकंपीय बेल्ट पर स्थित है। इसकी जटिल टेक्टोनिक सेटिंग के कारण भूकंपीय घटनाएं आम हैं। ईरान में आम तौर पर हर साल 2,100 भूकंप आते हैं।

ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके 

ईरान के बाद शनिवार की सुबह ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में भी भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 दर्ज की गई। यह 140 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement