Wednesday, July 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. रूस-यूक्रेन, ईरान और इज़राइल के बीच जारी जंग, अभी कैसा दिखता है Global Air Traffic, देखें नजारा

रूस-यूक्रेन, ईरान और इज़राइल के बीच जारी जंग, अभी कैसा दिखता है Global Air Traffic, देखें नजारा

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अब इजरायल और ईरान का युद्ध बढ़ता जा रहा है। दुनिया में छिड़े युद्ध के बीच आसमान में ग्लोबल एयर ट्रैफिक कैसा दिख रहा है, इसकी तस्वीर देखकर आप भी हैरान होंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 18, 2025 9:36 IST, Updated : Jun 23, 2025 10:58 IST
आसमान में ऐसा दिख रहा है ग्लोबल एयर ट्रैफिक
Image Source : FRIGHTERRADAR 24 IMAGE GRAB आसमान में ऐसा दिख रहा है ग्लोबल एयर ट्रैफिक

एक तरफ रूस से यूक्रेन की जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ ईरान और इजरायल का युद्ध बढ़ता जा रहा है। पूरी दुनिया में मची हलचल के बीच ग्लोबल एयर ट्रैफिक भी वैश्विक तनाव की वास्तविकता को दर्शाता है। Flightradar24 द्वारा साझा किए गए हवाई यातायात के नवीनतम स्नैपशॉट में तीन स्पष्ट पैच दिखाई देते हैं। ये तीनों पैच ईरान, यूक्रेन और तिब्बत पर देखे गए हैं। यह रूस और यूक्रेन, तथा ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है। "यह वैश्विक हवाई यातायात अभी कैसा दिख रहा है। तीन स्पष्ट अंतराल हवाई यातायात को सीमित कर रहे हैं," Flightradar24 ने रिपोर्ट किया।

देखें तस्वीरें

पिछले सप्ताह, 13 जून को, जब इजरायल ने ईरान पर हवाई हमलों की झड़ी लगा दी, जिसमें परमाणु सुविधाएं, मिसाइल अवसंरचना और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया गया, तो ईरानी अंतरिक्ष में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। Flightradar24 के एक टाइम-लैप्स वीडियो में आसमान में इजरायली हवाई हमले का तत्काल प्रभाव दिखाया गया था, जब ईरानी हवाई क्षेत्र में नागरिक हवाई यातायात को पूरी तरह से हटा दिया गया था।

देखें वीडियो

वीडियो में एक तेज़ और नाटकीय बदलाव दिखाया गया, जिसमें वाणिज्यिक विमानों ने ईरानी आसमान में इजरायली ड्रोन और मिसाइलों से बचने के लिए तेज़ी से अपना मार्ग बदला, जिससे देश का हवाई क्षेत्र लगभग सुनसान हो गया। विमान ईरानी क्षेत्र से दूर चले गए और वैकल्पिक गलियारों का विकल्प चुना।

रूस यूक्रेन युद्ध और ईरान इजरायल के बीच जारी युद्ध को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। अगर इन देशों का युद्ध बढ़ा तो पूरी दुनिया पर इसका प्रभाव पड़ेगा। अब युद्ध में बेहतर तकनीक और घातक हथियार इस्तेमाल किए जा रहे हैं। अब युद्ध में ड्रोन और मिसाइल का प्रयोग हो रहा है, जिसके कारण ज्यादा तबाही देखी जा रही है। एयर स्पेस बंद होने से एयर ट्रैफिक की व्यवस्था गड़बड़ हो जा रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement