Monday, July 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel-Iran War: IDF ने ईरान के इरादे देख दुनिया को चेताया, कहा-"अगर अभी हमने उन्हें नहीं रोका तो अगला नंबर आपका"

Israel-Iran War: IDF ने ईरान के इरादे देख दुनिया को चेताया, कहा-"अगर अभी हमने उन्हें नहीं रोका तो अगला नंबर आपका"

ईरान से छिड़े संघर्ष के बीच इजरायल ने तेहरान को बड़ी चेतावनी दी है। इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी कर दुनिया से कहा है कि अगर हमने उन्हें नहीं रोका तो अगला नंबर आपका का होगा। आईडीएफ ने कहा है कि ईरान सिर्फ इजरायल के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लिए खतरा है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 17, 2025 11:05 IST, Updated : Jun 17, 2025 11:48 IST
ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफरिन, इजरायली सेना के प्रवक्ता।
Image Source : AP ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफरिन, इजरायली सेना के प्रवक्ता।

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच हो रही जंग अब अपने भयानक मोड़ पर पहुंचने वाली है। ईरान जिस तरह से बैलिस्टिक और न्यूक्लियर मिसाइलों का जखीरा तैयार रहा है और वह परमाणु हथियारों की खेप बनाने में जुटा है, उसे इजरायली सेना (आईडीएफ) ने पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है। आईडीएफ ने पूरी दुनिया को ईरान से सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमने अभी उन्हें (ईरान को नहीं रोका, तो अगला नंबर आपका का होगा।" यानि ईरान को नहीं रोका गया तो वह सिर्फ इजरायल के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के देशों के लिए खतरा बनेगा। क्योंकि ईरान खतरनाक हथियारों का भंडार जमा कर रहा है। 

इजरायल ने दिखाई ईरान के बैलिस्टिक हथियारों की सुरंगें

IDF की ओर से जारी इस संदेश में ईरान की उन सुरंगों को भी दिखाया गया है, जिनमें तेहरान ने अपने खतरनाक हथियारों को छुपा रखा है। आईडीएफ ने कहा है कि ईरान के बैलिस्टिक और न्यूक्लियर हथियार केवल इजरायल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं। इसलिए हमें उनको रोकना होगा। इजरायल ने कहा है कि ईरान जिस तरह से तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले का प्लान बना रहा है, उसे देखकर हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। अगर आपका दुश्मन आपको तबाह करना चाहता है तो इजरायल उसे ऐसे बर्बाद करेगा कि जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल होगा। 

तेहरान छोड़कर पलायन कर रहे लाखों लोग

इजरायल ने यह धमकी ऐसे वक्त में दी है, जब ईरान की राजधानी तेहरान से 3 लाख लोगों को खाली करने का आदेश सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिया है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी तत्काल लोगों से तेहरान छोड़ने को कहा है। इससे बड़े युद्ध की आहट आ रही है। ट्रंप ने तो साफ कह दिया कि लोग तेहरान का इलाका जल्द से जल्द खाली कर दें, क्योंकि ईरान पर बड़ा हमला होने वाला है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement