Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इशारों-इशारों में बोले परवेज मुशर्रफ, बताया यहां हैं दाऊद इब्राहिम

इशारों-इशारों में बोले परवेज मुशर्रफ, बताया यहां हैं दाऊद इब्राहिम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परनेज मुशर्रफ ने इस बात का इशारा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई बम बलास्ट का मास्टर मांइड पाकिस्तान में ही छुपा हुआ है। एक इंटरव्यू के दौरान मुशर्रफ ने यह इशारा किया।

Edited by: India TV News Desk
Published : Aug 31, 2017 01:24 pm IST, Updated : Aug 31, 2017 01:24 pm IST
dawood ibrahim is in pakistan says pervez musharraf- India TV Hindi
dawood ibrahim is in pakistan says pervez musharraf

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परनेज मुशर्रफ ने इस बात का इशारा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई बम बलास्ट का मास्टर मांइड पाकिस्तान में ही छुपा हुआ है। एक इंटरव्यू के दौरान मुशर्रफ ने यह इशारा किया। टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि, भारत लंबे समय से पाकिस्तान पर आरोप लगाता आया है। ऐसे में हम बारत की मदद क्यों करें। मुशर्रप ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि दाऊद कहां है लेकिन वह यहीं कहीं होगा। (अमेरिका ने पाकिस्तान को 25.5 करोड़ डॉलर की सशर्त सैन्य सहायता दी)

यह बात बोलकर मुशर्रफ ने दाऊद के पाकिस्तान में होने के संकेत दिए। मुशर्रफ से जब पूछा गया कि आपसे जब इंडिया में दाऊद के बारे में पूछा गया था तो आपने कहा था कि, 'मैं झूठ नहीं बोलता हूं।' इस सवाल पर मुशर्रफ ने कहा कि कि हो सकता है दाऊद यहीं-कहीं कराची में हो, लेकिन हम भारत की मदद क्यों करें। बता दें कि दाऊद 1993 मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है और इस मामले में भारत को उसकी तलाश है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी थी पाक आतंकियों का सवर्ग हैअगर उसने आतंकियों की मदद करना बंद नहीं किया तो पाक को इसके लिए भुगतना पड़ेगा।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement