Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मलाला यूसुफजई को धमकाना मुफ्ती को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मलाला यूसुफजई को धमकाना मुफ्ती को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक मुफ्ती को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई को शादी पर उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 10, 2021 20:17 IST
Sardar Ali Haqqani, Sardar Ali Haqqani Malala Yousafzai, Mufti Sardar Ali Haqqani- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पाकिस्तान में एक मुफ्ती को मलाला यूसुफजई को शादी पर उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पेशावर: उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक मुफ्ती को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई को शादी पर उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुफ्ती पर लोगों को मलाला पर हमला करने के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया गया है। मुफ्ती की यह गिरफ्तरी आतंकवाद निरोधी कानून के तहत हुई है। ‘डॉन’ अखबार ने गुरुवार को लक्की मारवत जिला पुलिस दफ्तर के हवाले से खबर दी कि पुलिस ने खैबर पख्तूनख्वा के मुफ्ती सरदार अली हक्कानी के घर पर छापा मारा और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

‘पेशावर में लोगों को उकसा रहे थे मुफ्ती’

अखबार की खबर के मुताबिक, एसएचओ (थाना प्रभारी) वसीम सज्जाद की शिकायत पर उनके खिलाफ आंतकवाद रोधी कानून तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मुफ्ती सरदार पेशावर में लोगों को कानून अपने हाथ में लेने और यूसुफजई पर हमला करने के लिए उकसा रहे हैं। खबर में बताया गया है कि जब घटना हुई तब वह हथियार से लैस थे। प्राथमिकी में उनके हवाले से कहा गया है, ‘जब मलाला पाकिस्तान आएंगी तो मैं उनपर आत्मघाती हमला करने वाला पहला शख्स होऊंगा।’


शादी को लेकर मलाला ने दिया था बयान
शिकायत में कहा गया है कि मुफ्ती के इस भाषण से शांति के लिए खतरा पैदा हो सकता था और इसमें अराजकता के लिए भड़काया गया था। ‘वोग’ पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में 23 वर्षीय यूसुफजई ने कहा था कि उन्हें पक्के तौर पर नहीं पता कि वह कभी शादी करेंगी भी। पाकिस्तानी कार्यकर्ता यूसुफजई के सिर में स्कूल जाने के चलते आतंकियों ने 2012 में गोली मारी गई थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे अब भी समझ में नहीं आता कि लोगों को शादी क्यों करनी पड़ती है। अगर आप अपने जीवन में एक व्यक्ति चाहते हैं, तो आपको शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करने की क्या ज़रूरत है, यह सिर्फ एक साझेदारी क्यों नहीं हो सकती?’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement