Thursday, April 25, 2024
Advertisement

वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इजराइली सैनिकों ने की फायरिंग, फिलिस्तीनी युवक की मौत

इजराइल के कब्जे वाले वाले वेस्ट बैंक में रिहायशी इलाके में विस्तार के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान इजराइली सेना की गोलीबारी में शनिवार को फिलिस्तीन के एक व्यक्ति की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 29, 2021 10:08 IST
वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इजराइली सैनिकों ने की फायरिंग, फिलिस्तीनी युवक की मौत- India TV Hindi
Image Source : AP वेस्ट बैंक में प्रदर्शन के दौरान इजराइली सैनिकों ने की फायरिंग, फिलिस्तीनी युवक की मौत

यरूशलम: इजराइल के कब्जे वाले वाले वेस्ट बैंक में रिहायशी इलाके में विस्तार के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान इजराइली सेना की गोलीबारी में शनिवार को फिलिस्तीन के एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह प्रदर्शन बेइटा कस्बे के निकट एक चौकी बनाने के विरोध में हुआ।

फिलिस्तीनी इसे इजराइल के भूमि हथियाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग एक पहाड़ी पर इकट्ठा हो गए। बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी युवाओं ने टायर जलाए और गोलियां, रबर की गोलियां तथा आंसू गैस के गोले दागने वाले सैनिकों पर उन्होंने पथराव किया । फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सेना की गोलीबारी में 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। 

इजराइली सेना ने इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है। यह संघर्ष इजराइल और फिलिस्तीन के विद्रोही संगठन हमास के बीच 11 दिन चले युद्ध के बाद हुआ है। एक सप्ताह पहले बंद हुई लड़ाई में 250 से अधिक लोग मारे गए जिनसे से अधिकतर लोग फिलिस्तीन से थे।  (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement