Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. '4 ड्रोन आए और मारकर चले गए, पूरी रात खौफ में गुजरी', भारतीय सेना के एक्शन के बाद क्या बोले चश्मदीद

'4 ड्रोन आए और मारकर चले गए, पूरी रात खौफ में गुजरी', भारतीय सेना के एक्शन के बाद क्या बोले चश्मदीद

भारतीय सेना ने आज पाकिस्तान के टेरर कैंप्स पर हमला किया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादियों और उनके करीबियों की मौत हो चुकी है। इस हमले के बाद पाकिस्तानी चश्मदीदों ने कहा कि चार ड्रोन आए और मारकर चले गए।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 07, 2025 12:31 IST, Updated : May 07, 2025 12:32 IST
4 drones came and killed and went away the whole night was spent in fear what did the eyewitnesses s
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़ा हमला किया। इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के दो चश्मदीदों ने बयान देते हुए कहा कि पहले एक ड्रोन आया जो थोड़ा ऊपर था। इसके बाद तीन ड्रोन आएं यानी कुल 4 ड्रोन आएं और उन्होंने मस्जिद और वहां बने ऑफिस को बम से उड़ा दिया। इस दौरान एक शख्स ड्यूटी पर अपने छत पर बैठा था वो भी मर गया। चश्मदीद ने बताया कि रात के 12.45 का टाइम था जब ये हमला हुआ और सब लोग सो रहे थे। इस दौरान एक शख्स ड्यूटी पर था, उसकी भी मौत हो गई है। वहीं दूसरे चश्मदीद ने कहा कि दूसरे चश्मदीद ने कहा कि हमले के दौरान लोग खेत में चले गए खुली जगह में। पूरी रात खौफ में ऐसे ही गुजरी है। 

मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत

बता दें कि इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। भारत के इस हमले में मसूद के 4 करीबियों की भी मौत हुई है। मसूद अजहर ने बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। मसूद अजहर ने कहा, 'अल्लाह ताला फरमाते हैं, शहीद जिंदा हैं। अल्लाह ताला उनका मेजबान है और वो अल्लाह ताला के प्यारे मेहमान हैं। मेरे परिवार के दस सदस्यों को आज रात एक साथ ये खुशी नसीब हुई। पांच मासूम बच्चे- जन्नत के फूल, मेरी बड़ी बहन, मेरी रूह को प्यारी साहिबा...उनके आदरणीय भतीजे, मेरे विद्वान भतीजे और उनकी पत्नी और मेरी प्यारी विद्वान भतीजी। हमारे कथित दोस्त हुज़ैफ़ा और उनकी मां, दो और प्यारे साथी भी।'

क्या बोला आतंकी मसूद

मसूद ने कहा, 'पीएम मोदी ने मासूम बच्चों, पर्दानशीं महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाया। शायरी और सदमा इतना है कि बयान नहीं किया जा सकता लेकिन कोई अफसोस, निराशा, डर या खौफ नहीं है बल्कि बार-बार दिल में आता है कि काश मैं भी चौदह सदस्यों के इस खुशकिस्मत कारवां में शामिल हो जाता। लेकिन अल्लाह ताला से मिलने का वक्त बहुत पक्का है। वो आगे-पीछे नहीं हो सकता। हमारे एक घर में कुल चार बच्चे थे। सात से तीन साल की उम्र तक। चारों एक साथ स्वर्ग सिधार गए। उनके माता-पिता अकेले रह गए, लेकिन "पहली सदियों" जैसी यह खुशी सिर्फ़ उन्हीं को नसीब होती है, जिन्हें अल्लाह ताला प्यार करता है।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement