Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बड़ी खबर: पाक‍िस्‍तान के सिंध में मारा गया लश्कर का कमांडर आतंकी सैफुल्लाह, जानें डिटेल्स

बड़ी खबर: पाक‍िस्‍तान के सिंध में मारा गया लश्कर का कमांडर आतंकी सैफुल्लाह, जानें डिटेल्स

भारत का एक और दुश्मन मारा गया है। पाकिस्तान के सिंध में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह मारा गया है। जानें कौन था आतंकी सैफुल्लाह?

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Kajal Kumari Published : May 18, 2025 05:46 pm IST, Updated : May 18, 2025 07:55 pm IST
लश्कर कमांडर सैफुल्लाह- India TV Hindi
लश्कर कमांडर सैफुल्लाह

लश्कर- ए- तैयबा का कमांडर और एक बड़ा आतंकवादी सैफुल्लाह के पाकिस्तान के सिंध में मारा गया है। आतंक का दूसरा नाम सैफुल्लाह के कई नाम हैं जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था। सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था। 


अधिकारियों ने बताया कि सैफुल्लाह को पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि निजामनी आज (रविवार को) दोपहर सिंध के मतली में अपने घर से बाहर किसी काम से निकला था और जैसे ही वह एक चौराहे के पास पहुंचा, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। 

कौन था सैफुल्लाह, किससे की शादी

सैफुल्लाह ने नेपाली नागरिक नगमा बानू से निकाह भी किया था। सैफुल्लाह लश्कर और जमात उद दावा के लिए रिक्रूटमेंट और फंड कलेक्शन का काम करता था। हाल ही सैफुल्लाह खालिद ने अपना ठिकाना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के मतली में बना लिया था। वहीं से वह लश्कर-ए-तैयबा, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह और उसके मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के लिए काम करता रहा, जिसका मुख्य उद्देश्य आतंकवादी अभियानों के लिए भर्ती और धन उगाही करना था।

भारत में हुए इन आतंकी हमलों में था शामिल

सैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्‍यालय पर हमले, आईआईएससी बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में  इसका नाम शामिल था। सूत्रों के मुताबिक, इसे रव‍िवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया। ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था। पांच वर्षों की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी।

देखें वीडियो

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement