Thursday, April 25, 2024
Advertisement

यूएई में रह रहे इंडियंस के लिए गुड न्यूज, भारत आने के लिए सस्ती हुई फ्लाइट की दरें, ये है ऑफर, जल्दी करें

एतिहाद एयरवेज ने अबू धाबी और कोलकाता के बीच दैनिक उड़ानें फिर शुरू की हैं, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सप्ताह में कुल सात नॉन-स्टॉप सेवाएं होंगी। यात्री 31 मार्च 2023 तक स्पेशल सेल वाले किराए पर अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं। 1 मई से 15 जून 2023 के बीच यात्रा की जा सकती है।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: March 27, 2023 23:54 IST
यूएई में रह रहे इंडियंस के लिए गुड न्यूज, भारत आने के लिए सस्ती हुई फ्लाइट की दरें, ये है ऑफर, जल्दी- India TV Hindi
Image Source : FILE यूएई में रह रहे इंडियंस के लिए गुड न्यूज, भारत आने के लिए सस्ती हुई फ्लाइट की दरें, ये है ऑफर, जल्दी करें

UAE: संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। यूएई में रहने वाले लोग जो भारत आना चाहते हैं, उनके लिए यूएई की नेशनल एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने सस्ती दरों की घोषणा की हैै। एयरलाइन अबूधाबी से कोलकाता, काहिरा, मनीला, सिंगापुर, पेरिस और लंदन सहित कई जगहों के लिए इकोनॉमी क्लास की स्पेशल रेंज पेश कर रही है। इसमें रिटर्न टिकट भी शामिल है। यूएई से भारत की यात्रा का रूट सबसे ज्यादा व्यस्त हवाई मार्ग है। ऐसा इसलिए क्योंकि लाखों भारतीय अमीरात में रहते और काम करते हैं।

अबू धाबी कोलकाता के बीच डेली उड़ानें शुरू

एतिहाद एयरवेज ने अबू धाबी और कोलकाता के बीच दैनिक उड़ानें फिर शुरू की हैं, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सप्ताह में कुल सात नॉन-स्टॉप सेवाएं होंगी। यात्री 31 मार्च 2023 तक स्पेशल सेल वाले किराए पर अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं। 1 मई से 15 जून 2023 के बीच यात्रा की जा सकती है। अबू धाबी से कोलकाता की यात्रा रिटर्न टिकट के साथ 995 दिरहम (22,315 भारतीय रूपए) से शुरू है।

क्या है अन्य जगहों का किराया

काहिरा के लिए टिकट 2395 दिरहम (53715 भारतीय रुपए), सिंगापुर के लिए 2595 दिरहम (58200 भारतीय रुपए), मनीला के लिए 2495 दिरहम (55958 भारतीय रुपए), पेरिस और लंदन के लिए 2795 दिरहम (62686 भारतीय रुपए) से शुरू है। एतिहाद एयरवेज के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर एरिक डे ने कहा, श्हम हाल ही मे सेलिब्रेट्री फ्लैश सेल में गर्मी से पहले लोगों को स्पेशल ऑफर दिला कर खुश हैं। हम जानते हैं कि बहुत से लोग आगे के लिए उत्सुक हैं। इसलिए हमने यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया में अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर देने का फैसला किया है।श्

यूएई और भारत के बीच विमानों की डिमांड बढ़ी

एयरलाइन की ओर से कहा गया कि इस समर सेल के साथ एतिहाद एयरवेज का उद्देश्य यूएई के निवासियों को अपने व्यस्त जीवन से छुट्टी लेने और नए गंतव्यों पर घूमने के लिए प्रोत्साहित करना है। एयरलाइन का लक्ष्य है कि बजट में लोगों को यात्रा करने को मिले। गर्मियां आने के साथ ही भारत और यूएई के बीच हवाई जहाज की डिमांड बढ़ी है।

Also Read:

डेनमार्क में फिर कुरान जलाने पर भड़के मुस्लिम देश, सऊदी अरब, तुर्की सहित कई देशों ने की कड़ी निंदा

दलाई लामा ने चीन को दिया झटका, 8 साल के मंगोलियाई बच्चे को बनाया तिब्बती बौद्ध धर्म का सबसे बड़ा धर्मगुरु

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement