Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. India Vs Pak: हमले के डर से इस्लामाबाद में भारी दहशत, ईरान ने की भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

India Vs Pak: हमले के डर से इस्लामाबाद में भारी दहशत, ईरान ने की भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का भारी डर सता रहा है। लिहाजा उसने संयुक्त राष्ट्र से लेकर ईरान और रूस तक से खुद को बचाने की गुहार लगानी शुरू कर दी है। इस्लामाबाद यात्रा पर गए ईरान के विदेश मंत्री ने भारत-पाकिस्तान को संयम बरतने की अपील की है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 06, 2025 03:33 am IST, Updated : May 06, 2025 03:33 am IST
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और ईरान के समकक्ष अब्बास अराघची। - India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और ईरान के समकक्ष अब्बास अराघची।

इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है। इस दौरान इस्लामाबाद दौरे पर गए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भारत और पाकिस्तान से “संयम बरतने” की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव की स्थिति को और बिगड़ने से रोकने का आह्वान किया। बता दें कि अराघची पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ी तल्खी के बीच पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए एक दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे थे। उनका बृहस्पतिवार को भारत दौरे पर जाने का कार्यक्रम है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अराघची ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष मोहम्मद इशाक डार के साथ बातचीत में दक्षिण एशिया के मौजूदा हालातों पर चर्चा की तथा इस बात पर सहमति जताई कि जटिल क्षेत्रीय मुद्दों को वार्ता के जरिये ही सुलझाया जा सकता है। अराघची ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी मुलाकात की तथा क्षेत्रीय हालात के साथ-साथ द्विपक्षीय हितों से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति जरदारी के साथ बैठक के दौरान अराघची ने क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए दोनों पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया।

ईरान ने कहा-हम तनाव कम करने की करेंगे कोशिश

बयान में कहा गया है कि जरदारी ने बातचीत और कूटनीति के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई। ईरान के सरकारी समाचार चैनल ‘प्रेस टीवी’ की खबर के मुताबिक, अराघची ने इस्लामाबाद पहुंचने के बाद कहा, “क्षेत्र के हालात ईरान के लिए बहुत अहम हैं और हम तनाव कम करने के महत्व पर जोर देते हैं तथा सभी पक्षों से संयम बरतने और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने का आह्वान करते हैं।” उन्होंने कहा, “हम क्षेत्र में तनाव कम करने की कोशिश करेंगे।” ईरान की अर्ध-स्वायत्त समाचार एजेंसी ‘मेहर न्यूज’ की खबर के अनुसार, अराघची ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों ही ईरान के मित्र देश हैं। बेशक, पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है, जिससे हमारे दोस्ताना संबंध हैं । लेकिन हमें भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान में अपने मित्रों के रुख के बारे में जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी थी।”

भारत के संभावित हमले से डरे "डार"

भारत के संभावित हमले को लेकर पाकिस्तान डर गया है। ‘रेडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार ईरान के साथ वार्ता में डार ने दक्षिण एशिया में व्याप्त तनाव पर पाकिस्तान की ओर से “गंभीर चिंता” व्यक्त की और इसके लिए भारत के “उकसावे वाले व्यवहार” को जिम्मेदार ठहराया। खबर में कहा गया है कि डार ने मामले में पाकिस्तान की भूमिका को खारिज कर दिया और “अंतरराष्ट्रीय, पारदर्शी एवं निष्पक्ष” जांच का इस्लामाबाद का आह्वान दोहराया। ईरान की इरना समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने अराघची से कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में ईरान के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। अराघची की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री डार भी मौजूद थे। (भाषा)

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement