Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel Iran War: अमेरिकी हमले से बौखलाया ईरान, इजरायल पर शुरू किए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले

Israel Iran War: अमेरिकी हमले से बौखलाया ईरान, इजरायल पर शुरू किए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले

अपने 3 न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमलों से ईरान बौखलाए ईरान ने इजरायल पर जबरदस्त पलटवार करना शुरू कर दिया है। ईरान इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलों से हमला कर रहा है। इससे इजरायल में हड़कंप मच गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 22, 2025 10:44 IST, Updated : Jun 22, 2025 13:29 IST
ईरान की मिसाइलों से तेल-अवीव में मची तबाही।
Image Source : PRESS TV ईरान की मिसाइलों से तेल-अवीव में मची तबाही।

तेहरानः ईरान अपने न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमलों के बाद बौखला गया है। ईरान की सेना ने अमेरिकी अटैक के बाद इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमला करना शुरू कर दिया है। इजरायली सुरक्षा बलों ने खुद ट्वीट करके ईरान के मिसाइल हमलों की जानकारी दी है। इजरायलके अलग-अलग शहरों में घातक ईरानी मिसाइलें तबाही मचा रही हैं। इजरायल के विभिन्न शहरों में हवाई हमलों के सायरन बज रहे हैं।

 

ईरान की मिसाइलों ने मचाई इजरायल में तबाही

ईरान के पलटवार ने इजरायल में बड़ी तबाही मचाना शुरू कर दिया है। विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ईरानी मिसाइलों के घातक प्रभावों को देखा जा सकता है। इजरायली सेना ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने की कोशिश कर रही है। इसके बावजूद कई ईरानी मिसाइलें सटीक निशाने पर लग रही हैं। इजरयाल के हाईफा और तेल-अवीव पर घातक हमले हो रहे हैं।

तेल-अवीव में गिरी कई ईरानी मिसाइलों ने मचाया हाहाकार

ईरान की कई मिसाइलें तेल-अवीव में गिरी हैं। ईरान ने यह हमला अपने 3 न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमले के जवाब में किया है। ईरानी पलटवार के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें मिसाइल हमलों के बाद ठिकानों से ऊंचा धुआं और आग की लंबी लपटें उठते देखा जा सकता है। 

तेल-अवीव में खंडहर बनी ईमारत

ईरान की प्रेस टीवी ने तेल-अवीव पर तेहरान के मिसाइल हमले की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें एक ईमारत पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुकी है। 

ईरानी मिसाइलों के हमले के बाद इजरायल में दहशत

इजरायल पर ईरानी मिसाइलों के हमलों के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। जगह-जगह हवाई हमलों के सायरन बज रहे हैं। मिसाइल हमलों के बाद तबाही को वीडियो में देखा जा सकता है। राहत और बचाव दल मौके पर हैं, जो लोगों को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं। 

ईरान ने पहली बार इजरायल पर दागी खैबर मिसाइल

इजरायल पर पहली बार रविवार को सुबह ईरान ने खैबर मिसाइल से हमला किया है। यह ईरान की सबसे घातक मिसाइलों में से एक है। ईरानी सेना ने इस मिसाइल की लांचिंग का वीडियो भी जारी किया है।

क्या है ईरान की "Khyber" मिसाइल 

यह ईरान की आधुनिक और घातक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे ईरानी रक्षा उद्योग ने अपने घरेलू कार्यक्रम के तहत विकसित किया है। इसे कभी-कभी "खैबरशेकेन" (Kheibar Shekan) भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है "खैबर को तोड़ने वाला"। इस्लाम के इतिहास में "Kheibar" का अर्थ एक यहूदी किले का नाम था जिसे पैगंबर मोहम्मद के समय जीता गया था। यह नाम प्रतीकात्मक रूप से ईरान द्वारा "शत्रुओं को पराजित करने की क्षमता" को दर्शाने के लिए चुना गया है। इसकी रेंज लगभग 1,450 किलोमीटर है। यह मोबाइल लॉन्चर से दागी जाती है, जिससे इसकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल होता है। इसकी डिजाइन में स्टील्थ जैसी तकनीकें शामिल हैं, जिससे यह दुश्मन के रडार और डिफेंस सिस्टम को धोखा दे सकती है।

ईरान के हमले में 86 लोग घायल

टाइम्स ऑफ़ इज़रायल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बताया है कि ईरान द्वारा हाल ही में किए गए मिसाइल हमलों में 86 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 2 की हालत मध्यम रूप से गंभीर बताई गई है और 77 की स्थिति सामान्य है। वहीं 4 लोग तीव्र चिंता (Acute Anxiety) से पीड़ित हैं। जबकि 3 लोग मेडिकल जांच के अधीन हैं, जिनकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement