Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की अचानक से तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अस्पताल में ही उनका उपचार किया जा रहा है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 11, 2025 09:16 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 09:16 pm IST
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की अचानक तबीयत बिगड़ी।- India TV Hindi
Image Source : AP नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की अचानक तबीयत बिगड़ी।

काठमांडू: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को शनिवार को अचानक स्वास्थ्य समस्याएं उभरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल सामान्य है। राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर 80 वर्षीय पौडेल को काठमांडू के मनमोहन ‘कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर ट्रांसप्लांट सेंटर’ (एमसीवीटीसी) में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ने अचानक तेज सिरदर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत एमसीवीटीसी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक पौडेल की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रहे हैं और फिलहाल उनकी हालत सामान्य है। 

जेन जेड प्रतिनिधियों ने होनी थी मुलाकात

राष्ट्रपति पौडेल को शनिवार सुबह ‘जेन जेड’ समूह के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करनी थी, जिनमें से लगभग 20 बातचीत के लिए राष्ट्रपति कार्यालय पहुंच चुके थे। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पौडेल की तबीयत बिगड़ने के बाद यह बैठक सोमवार तक के लिए टाल दी गई। अप्रैल 2023 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पौडेल को छाती संबंधी बीमारी के इलाज के लिए हवाई मार्ग से नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था। 

अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे प्रतिनिधि

सूत्रों के अनुसार, बैठक में ‘जेन जेड’ समूह के प्रतिनिधियों के राष्ट्रपति को अपनी मांगें सौंपने की संभावना थी, जिनमें पिछले महीने हुए आंदोलन के दौरान ‘जेन जेड’ प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई और प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल में ‘जेन जेड’ के कुछ प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना शामिल है। बता दें कि नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ ‘जेन जेड’ समूह के बैनर तले हजारों युवाओं ने आठ-नौ सितंबर को काठमांडू में सरकार विरोधी प्रदर्शन किया था, जिसमें 76 लोग मारे गए थे। ‘जेन जेड’ या ‘जेनरेशन जेड’ से तात्पर्य उस जनसांख्यिकीय समूह से है, जिसके सदस्यों का जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ था। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

फ्रांस की राजनीति में हुआ बड़ा उलटफेर, एक ही हफ्ते में दूसरी बार प्रधानमंत्री बन गए सेबास्टियन लेकोर्नू

उत्तर कोरिया ने दिया अमेरिका को ट्रेलर, आर्मी परेड में दिखाई लंबी दूरी वाली सबसे खतरनाक नई न्यूक्लियर मिसाइल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement