Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Operation Sindoor: भारतीय सेना ने की ऐसी जबरदस्त धुलाई, पाकिस्तान में बढ़ी रिकॉर्डतोड़ महंगाई

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने की ऐसी जबरदस्त धुलाई, पाकिस्तान में बढ़ी रिकॉर्डतोड़ महंगाई

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में महंगाई की मार ने जनता की कमर तोड़ दी है। वहीं दूसरी तरफ भारत से करारी शिकस्त खाने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर झूठी जीत का जश्न मनाने में जुटे हैं और जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 22, 2025 17:07 IST, Updated : May 23, 2025 6:29 IST
पाकिस्तान की बाजार (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : AP पाकिस्तान की बाजार (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्लीः भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर 6-7 मई की रात बड़ा मिसाइल हमला किया था। पाकिस्तान ने भी इसके जवाब में भारत के कई आर्मी बेस समेत दर्जनों शहरों पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमले करके अहम ठिकानों को नष्ट करने का प्रयास किया। मगर भारत ने उसके सभी हथियारों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 11 आर्मी बेस पर दोबारा मिसाइल अटैक कर दिया। इससे पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। लिहाजा पहले से ही कर्ज में डूबे पाकिस्तान में महंगाई ने हमला बोल दिया है। 

अब पाकिस्तान में महंगाई आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गई है। 10 मई के बाद से कीमतों में ज़बरदस्त उछाल आया है। इसके चलते पाकिस्तान में आटा, दाल, चीनी, तेल और महंगा हो गया है। मौजूदा वक्त में पाकिस्तान में दूध 150 रुपये लीटर, आटा 120 रुपये किलो, सरसों का तेल 500 रुपये लीटर और घी 2800 रुपये किलो बिक रहा है। कई जगहों पर पाकिस्तान की जनता सड़क पर उतरकर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रही है।

आम जनता महंगाई से त्रस्त, मुनीर जश्न में मस्त

पाकिस्तान की आम जनता जहां एक तरह महंगाई से त्रस्त है, वहीं दूसरी तरफ पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर भारत से पिटने के बाद  फील्ड मार्शल की उपाधि पाकर का जश्न मना रहा है। उधर पाकिस्तान की जनता भूख से तड़प रही है।खाने-पीने के सामान के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई बढ़ते ही पाकिस्तान की बाजारों में आटा, चीनी और दाल, चावल खरीदने को भीड़ उमड़ रही है। 

कई जगहों पर खाने-पीने के सामान हुए खत्म

पाकिस्तान में कई स्टोरों पर आटा, दाल, चीनी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली खाने-पीने की वस्तुएं खत्म हो गई हैं। झेलम के स्टोर पर बुनियादी जरूरत के सामान पिछले कई दिनों से खत्म हैं। घी, चीनी, कूकिंग ऑयल ना होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं असीम मुनीर दूसरी तरफ जलसों में जश्न मना रहा है। 

महंगाई होने से ग्राहकों और दुकानदारों में हो रही झड़प

पाकिस्तान में महंगाई बढ़ने से दुकानदारों और खरीददारों के बीच बढ़ते दाम को लेकर झड़प की खबरें भी सामने आ रही हैं। कई जगहों पर मार-पीट की घटनाएं भी रिपोर्ट की गई हैं। पाकिस्तान में 5 किलो आटे के पैकेट की कीमत 560 रुपये से भी ज्यादा पहुंच चुकी है। वहीं 

अच्छी क्वालिटी के चावल के दाम औसतन 275 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हैं। इसी तरह 1 किलो चना की दाल 380 रुपये तो एक किलो बेसन 195 रुपये में मिल में रहा है।

सेब की कीमत हुई 500 रुपये किलो

पाकिस्तान में सिर्फ आटा, दाल, चीनी और घी ही नहीं महंगे हुए, बल्कि यहां एक किलो सेब की कीमत 500 रुपये से भी ज्यादा हो गई है। एक अंडे की कीमत 30 रुपये है। एक साथ छह अंडे के पैकेट लेने पर 145 रुपये अदा करने पड़ रहे हैं। बिजली भी पाकिस्तानियों मयस्सर नहीं हो रही है। पानी की भी भारी किल्लत हो गई है। फल और सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं।  खाने के लिए न तो आटा है और ना ही चाय पीने के लिए चीनी... लेकिन मुनीर और शहबाज ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मिली करारी चोट को छिपाने में जुट हैं। आवाम को जीत का झूठा चूरन बेचन में लगे हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement