Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बलूच आर्मी के हमलों से डरा पाकिस्तान! राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुलाई गई अहम बैठक; जानें Inside Story

बलूच आर्मी के हमलों से डरा पाकिस्तान! राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुलाई गई अहम बैठक; जानें Inside Story

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में घातक हमलों के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बंद कमरे में बैठक बुलाई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 17, 2025 14:48 IST, Updated : Mar 17, 2025 14:48 IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (L) और सेना प्रमुख असीम मुनीर (R)
Image Source : FILE पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (L) और सेना प्रमुख असीम मुनीर (R)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार को बंद कमरे में होगी। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हुए हाल के हमलों को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली के स्पीकर से मंगलवार को 1:30 बजे संसद भवन में यह सुरक्षा बैठक बुलाने को कहा है।

सेना संसदीय समिति को देगी जानकारी 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में संसदीय समिति को मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर व्यापक जानकारी देंगे। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली संसद का निचला सदन है। यह घटनाक्रम पड़ोसी देश अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हुए घातक आतंकवादी हमलों की श्रृंखला के मद्देनजर हुआ है।

बड़ी योजना बना रही है सरकार?

‘डॉन’ की रिपोर्ट में नेशनल असेंबली के एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया गया कि चूंकि सुरक्षा पर कोई संसदीय समिति गठित नहीं की गई थी, इसीलिए नेशनल असेंबली के रक्षा और विदेश मामलों की स्थायी समितियों के सदस्य, संघीय कैबिनेट के सदस्य, चारों प्रांतों के मुख्यमंत्री और सभी संसदीय दलों के नेता अथवा उनके प्रतिनिधि बंद दरवाजे के भीतर होने वाली इस बैठक में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इस बैठक में शामिल होंगे। इस बीच, अखबार ने बताया कि सरकार प्रांत में बढ़ते आतंकवादी हमलों में शामिल बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान की योजना बना रही है। 

BLA ने हाईजैक की ट्रेन

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 11 मार्च को गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास 440 यात्रियों को लेकर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया था। सेना द्वारा 12 मार्च को सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराने से पहले आतंकवादियों ने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों को मार डाला था। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को पांच अलग-अलग आतंकवादी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में आर्मी छोड़कर भाग रहे सैनिक? मजदूरी करने जा रहे सऊदी अरब, कतर, कुवैत और UAE: Report

अमेरिका में ट्रिपल अटैक! बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही; भयावह हैं हालात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement