Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में ट्रिपल अटैक! बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही; भयावह हैं हालात

अमेरिका में ट्रिपल अटैक! बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही; भयावह हैं हालात

अमेरिका में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने तबाही मचा दी है। अब तक कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 17, 2025 10:54 IST, Updated : Mar 17, 2025 16:29 IST
अमेरिका में तूफान का कहर
Image Source : AP अमेरिका में तूफान का कहर

पिडमोंट: अमेरिका के कई हिस्सों में बवंडर (टॉरनेडो) और तेज हवाओं के कारण मकानों समेत कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा और कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम वैज्ञानिक कोडी स्नेल ने बताया कि कैरोलिनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों के लिए बवंडर की चेतावनी बरकरार है। उन्होंने कहा कि मुख्य खतरा विनाशकारी हवाएं होंगी। तूफान को मौसम वैज्ञानिकों ने उच्च जोखिम वाला बताया है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च में ऐसा मौसम असामान्य नहीं है।

कई लोगों की हुई मौत

डलास काउंटी के शेरिफ माइकल एल ग्रांथम ने रविवार को बताया कि बवंडर के कारण मध्य अलबामा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने बताया कि शुक्रवार रात बवंडर से बुरी तरह प्रभावित वेन काउंटी में उन्होंने और अन्य लोगों ने मिलकर जब पड़ोसियों को बचाने का अभियान शुरू किया तो उनके रिश्तेदार के घर के बाहर मलबे में पांच शव पड़े मिले। अधिकारियों ने बताया कि मिसौरी में बवंडरों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। 

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही

Image Source : AP
अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही

आपातकाल की घोषणा

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने शनिवार देर रात बताया कि तीन काउंटी में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि बवंडर पूर्व में अलबामा की ओर बढ़ गया है, जहां घरों को नुकसान पहुंचा है तथा सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अधिकारियों ने अर्कंसास में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की और गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है। जॉर्जिया के गवर्नर ने भी राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। राज्य में बवंडर और धूल भरी आंधी की वजह से शुक्रवार को लगभग 12 लोगों की मौत हो गई। 

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही

Image Source : AP
अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही

भयावह हैं हालात

‘स्टेट हाईवे पेट्रोल’ के अनुसार, कम से कम 50 वाहनों के टकरा जाने से कंसास राजमार्ग पर आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी के कारण हुए कार हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है। ओक्लाहोमा के कुछ इलाकों को आग की घटनाओं की वजह से खाली कराने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में 130 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 300 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं। ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने बताया है कि लगभग 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है। उन्होंने बताया कि ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में उनका अपना घर भी जल गया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच होगी बातचीत, अमेरिका के विशेष दूत ने बताया समय

NASA ने कंफर्म की सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी की तारीख, 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement