कराची: पाकिस्तान में लंबे 9 दिन से लापता हिंदू किशोरी अब मुसलमान बन गई है। एक ड्रग डीलर और 7 बच्चों के पिता ने हिंदू किशोरी के साथ निकाह किया है। वह काफी अमीर मुसलमान है। घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत की है, जहां जन्म से बहरी और मूक 15 वर्षीय हिंदू लड़की का अमीर मुसलमान के साथ निकाह होने का मामला सामने आया है। वह पिछले एक हफ्ते से लापता थी। अब अचानक मीडिया के सामने आई है।
हिंदू लड़की से निकाह का दिखाया गया प्रमाण पत्र
हिंदू लड़की का मुस्लिम शख्स से निकाह का प्रमाण पत्र दिखाया गया है। लड़की ने अब इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है। कहा जा रहा है कि उसने एक बहुत ही बड़े मुस्लिम व्यक्ति से शादी की है। यह लड़की बदीन जिले के कोरवाह शहर की रहने वाली है, जो लगभग नौ दिन पहले लापता हो गई थी। उसके परिवार ने स्थानीय पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
लड़की के पिता ने उठाया सवाल
लापता किशोरी अचानक शनिवार को अपने कथित पति के साथ बदीन प्रेस क्लब में मीडिया के सामने आई, जहां उसकी शादी और धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र के साथ तस्वीरें खींची गईं। लड़की के पिता ने सवाल उठाया कि एक बहरी और मूक नाबालिग लड़की कैसे एक ऐसे आदमी से शादी कर सकती है, जो पहले से एक ड्रग डीलर है और सात बेटियों का पिता है। पिता ने मामले को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
परिवार ने लगाया अपहरण का आरोप
द्रावर इत्तेहाद पाकिस्तान संगठन के प्रमुख शिवा कच्छी ने कहा कि लड़की का अपहरण किया गया था, लेकिन पुलिस ने परिवार की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
कच्छी ने कहा, "हमने अपने वकीलों से बात की है, ताकि इस मामले को आगे बढ़ाया जा सके। पिता ने कहा कि हमें विश्वास नहीं है कि लड़की ने यह खुद अपनी इच्छा से किया होगा।" उन्होंने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर घटना की स्वतंत्र जांच की मांग भी की है। (PTI)
यह भी पढ़ें
नेपाल में "Gen-Z" ने किया एक और चौंकाने वाला फैसला, राजनीतिक पार्टियों में मच गई खलबली
ट्रंप ने फिर कराया कोलंबिया की 'सबमरीन पर हमला', कहा-'मादक पदार्थ से बचाई 25000 अमेरिकियों की जान'