Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

तुर्की के भयानक भूकंप की तीन दिन पहले हो गई थी भविष्यवाणी, तीव्रता भी बताई थी सटीक

तुर्की और सीरिया में 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। लेकिन ये बात जानकर हर कोई हैरान है कि इस प्रयल की भविष्यवाणी तीन दिन पहले ही कर दी गई थी।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: February 07, 2023 6:30 IST
दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिणी सीरिया में बड़ा भूकंप- India TV Hindi
Image Source : AP दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिणी सीरिया में बड़ा भूकंप

दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिणी सीरिया में सोमवार को भूकंप की शक्ल में महा प्रलय आई है। 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में अब तक 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भूकंप से सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। लेकिन ये बात जानकर हर कोई हैरान है कि इस प्रयल की भविष्यवाणी तीन दिन पहले ही कर दी गई थी। 

नीदरलैंड्स के रिसर्चर की थी भविष्यवाणी

दरअसल, नीदरलैंड्स के रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स ने 3 फरवरी 2023 को भविष्यवाणी की थी कि तुर्की-सीरिया के इलाके में भयानक भूकंप आने वाला है। इतना ही नहीं उन्होंने भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता भी लगभग सटीक बताई थी। रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स बताया था कि इस भूकंप की तीव्रता 7.5 या उससे ज्यादा हो सकती है। इस भविष्यवाणी के तीन दिन बाद जो हुआ वो देखकर सारी दुनिया में खलबली है। भूकंप से तुर्की और सीरिया में भारी तबाही आई। हजारों इमारतें जमींदोज हो गईं। अबतक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों जख्मी हैं।

भूकंप की तीव्रता भी बताई थी लगभग सही
बता दें कि फ्रैंक हूगरबीट्स सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) के रिसर्चर हैं जो पिछले कुछ दिनों से लगातार धरती के अलग-अलग हिस्सों में हो रही सेसमिक गतिविधियों की स्टडी कर रहे थे। अपनी इन्हीं स्टडी के आधार पर उन्होंने चेतावनी दी कि साउथ-सेंट्रल तुर्की, लेबनान, सीरिया और जॉर्डन में 7.5 या उससे तीव्रता का भूकंप आ सकता है। हैरानी की बात है कि इस नीदरलैंड्स के रिसर्चर ने 3 फरवरी को ही अपने ट्वीट में लिखा था, "देर-सबेर दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया, लेबनान क्षेत्र में करीब 7.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आएगा।"

हालांकि ट्विटर पर कई लोगों ने उन्हें एक स्यूडो साइंटिस्ट बताया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "ये शख्स ग्रहों की चाल पर भूकंप की भविष्यवाणी कर रहा है। इसकी कई भविष्यवाणी गलत साबित हो चुकी हैं। बस यही एक सही साबित हुई है।"

ये भी पढ़ें-

तुर्की में अब लाशों का हिसाब रखना हो रहा मुश्किल, मौत का आकंड़ा पहुंचा 2,300 के पार

तुर्की और सीरिया में फिर से आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 7.6 रही तीव्रता

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement