Friday, April 19, 2024
Advertisement

इटली में 1 लाख से अधिक हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या, 11591 लोगों की हो चुकी है मौत

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 785,775 लोग संक्रमित हैं और पूरी दुनिया में इस वायरस से अबतक 37,815 लोगों की जान जा चुकी है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: March 31, 2020 8:36 IST
More than 1 lakh corona infected patients in Italy- India TV Hindi
More than 1 lakh corona infected patients in Italy

कोरोना वायरस संक्रमण ने सबसे ज्‍यादा कहर अमेरिका के बाद इटली में मचा रखा है। वर्ल्‍डोमीटर के मुताबिक इटली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या एक लाख से अधिक हो गई है। वर्ल्‍डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इटली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 101,739 हो गई है। इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या कुल 11,591 है। इटली में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्‍या 14,620 है।

इटली में एक्टिव मामले 75,528 हैं और यहां 3,981 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इटली में प्रत्‍येक 10 लाख जनसंख्‍या पर मरीजों की संख्‍या 1683 है, वहीं प्रत्‍येक 10 लाख जनसंख्‍या पर मरने वालों की संख्‍या 192 है। इटली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 29 जनवरी को सामने आया था।

More than 1 lakh corona infected patients in Italy

More than 1 lakh corona infected patients in Italy

अब बात करते हैं अमेरिका की। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या 164,253 है। यहां अभी तक 3,165 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में रिकवर होने वालों की  संख्‍या 5,506 है। अमेरिका में पहला मामला 20 जनवरी को सामने आया था।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 785,775 लोग संक्रमित हैं और पूरी दुनिया में इस वायरस से अबतक 37,815 लोगों की जान जा चुकी है। शीर्ष तीन स्‍थानों पर अमेरिका, इटली और स्‍पेन हैं। इटली के बाद सबसे ज्‍यादा मौत स्‍पेन में हुई है। यहां कोरोना की वजह से 7, 716 लोगों की मौत हो चुकी है। 81,518 मामलों के साथ चीन चौथे स्‍थान पर है। चीन में 3,305 लोगों की मौत हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement