Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. अमेरिका को तबाह करने के लिए रूस बिछा रहा है परमाणु बम ?

अमेरिका को तबाह करने के लिए रूस बिछा रहा है परमाणु बम ?

रूसी सेना के पूर्व कर्नल ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 'रूस अमेरिकी....

India TV News Desk
Published : May 02, 2017 11:17 am IST, Updated : May 02, 2017 11:17 am IST
putin burying sleeper nukes off the coast of america- India TV Hindi
putin burying sleeper nukes off the coast of america

रूसी सेना के पूर्व कर्नल ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 'रूस अमेरिकी तट की जमीन के नीचे परमाणु हथियार बिछा रहा' है। कर्नल का नाम विक्तोर बरानेत्ज है। इस इंटरव्यू का मिडल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने अनुवाद किया है। विक्तोर ने बताया कि जब कभी भी युद्ध की स्थिति बनेगी तो इन बमों में विस्फोट कराया जा सकता है जिससे यहां सुनामी आएगी और अमेरिका के तटीय इलाकों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। (अमेरिका ने ट्रंप-किम जोंग उन मुलाकात की रखी ये शर्तें)

विक्तोर ने इस बात तो माना कि रुस रक्षा के मामले में अमेरिका से ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकता है। लेकिन रूस के पास कुछ ऐसी मिसाइलें भी हैं जिनसे वह अमेरिका को मात दे सकता है। रूस के पास ऐसी न्यूक्लियर मिसाइल हैं जिनसे हवा में विस्फोट किया जा सकता है। रूस ने इस बात का दावा किया है कि उनके न्यूक्लियर मिसाइलों से होने वाले नुकसान का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।

विक्तोर ने यह भी कहा कि रूस अमेरिका को ऐसा जवाब देने की तैयारी कर रहा है  उन्होंने बताया, 'हमारा यह जवाब परमाणु बम हैं जो उसकी (अमेरिका) कार्यप्रणाली को इस तरह प्रभावित करेंगे कि कोई कंप्यूटर उसे कैलकुलेट नहीं कर सकता।' विक्तोर ने उदाहरणदिया कि, 'मान लीजिए अमेरिका अपने टैंक, विमान और सेना की बटैलियन को रूस की सीमा पर उतार रहा है और हम अमेरिका की तटरेखा पर 'गुप्त' परमाणु मिसाइल गाड़ रहे हैं। वे जमीन के नीचे तब तक नहीं फटेंगे, जब तक उन्हें कमांड नहीं दी जाती।' उन्होंने अचानक कहा, 'ओह, लगता है मैंने ज्यादा ही बता दिया। मुझे जबान पर नियंत्रण रखना चाहिए।' हालांकि रूस की सरकार ने विक्तोर के इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि इस रिपोर्ट को 'गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए'

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement