Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन की महारानी के सहायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, बर्किंघम पैलेस में कर रहा था काम

ब्रिटेन की महारानी के सहायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, बर्किंघम पैलेस में कर रहा था काम

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक यह पता नहीं है कि संक्रमित शाही सहायक महारानी के कितना करीब था लेकिन शाही आवास के ऐसे सभी कर्मचारी, जो उस सहायक के संपर्क में थे, इस मामले के सामने आने के बाद पृथक रह रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Mar 23, 2020 08:53 am IST, Updated : Mar 23, 2020 08:53 am IST
Queen's staff at Buckingham Palace tested positive for coronavirus days before she left for Windsor- India TV Hindi
Queen's staff at Buckingham Palace tested positive for coronavirus days before she left for Windsor

नई दिल्‍ली। बर्किंघम पैलेस के एक शाही सहायक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अपने लंदन स्थित घर पर थीं। महारानी (93) को ऐहतियात के तौर पर गुरुवार को महल से अनिश्चितकाल के लिए विंडसर पैलेस भेज दिया गया था और उनके सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे। ऐसी खबर है कि वह स्वस्थ हैं।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक यह पता नहीं है कि संक्रमित शाही सहायक महारानी के कितना करीब था लेकिन शाही आवास के ऐसे सभी कर्मचारी, जो उस सहायक के संपर्क में थे, इस मामले के सामने आने के बाद पृथक रह रहे हैं।

द सन ने एक शाही सूत्र के हवाले से कहा कि महारानी के विंडसर रवाना होने से पहले यह सहायक संक्रमित मिला था। इस सहायक की पहचान जाहिर नहीं की गई है और माना जा रहा है कि वह इस वायरस से पिछले हफ्ते के शुरू में संक्रमित पाया गया था। बर्किंघम पैलेस ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार किया है लेकिन कहा कि वह कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी परामर्श में बताए गए सभी ऐहतियाती कदम उठा रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement