Saturday, May 04, 2024
Advertisement

अफगानिस्तान में मदर ऑफ ऑल बॉम्स गिराने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने सेना को सराहा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक परिसर पर सबसे बड़े गैर-परमाणु बम से निशाना साधने के लिये अपनी सेना की तारीफ की।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: April 14, 2017 12:22 IST
trump- India TV Hindi
trump

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक परिसर पर सबसे बड़े गैर-परमाणु बम से निशाना साधने के लिये अपनी सेना की तारीफ करते हुए कहा कि आखिरकार अमेरिकी सेना ने सफलता हासिल कर ली क्योंकि उनके प्रशासन ने सेना को पूर्ण अधिकार दिया है।

ये भी पढ़े

अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान की सीमा से सटे अफगानिस्तान के ननगढ़ प्रांत के अचिन जिले में आतंकवादी समूह के क्षेत्रीय सहयोगी आईएसआईएस-खोरासन के एक सुरंग परिसर पर जीबीयू-43...बी मैसिव ऑर्डिनांस एयर ब्लास्ट बम (एमओएबी) गिराया। इस बम को मदर ऑफ ऑल बॉम्स के नाम से जाना जाता है।

पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने कल कहा था कि यह पहली ऐसी लड़ाई है जिसमें इस बम का इस्तेमाल हुआ। एमओएबी 21,600 पौंड वजनी, जीपीएस निर्देशित युद्ध सामग्री है जो अमेरिका सबसे ताकतवर गैर-परमाणु बम है।

ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में इस बम के इस्तेमाल की स्वीकृति दी थी और इस अभियान को बेहद सफल बताया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हर कोई जानता है कि वास्तव में क्या हुआ। मैंने सिर्फ अपनी सेना को अधिकार सम्पन्न किया। हमारे पास दुनिया की सबसे महान सेना है और उन्होंने उसी अनुरूप अपना काम किया है। हमने उन्हें पूरी आजादी दी और इसलिए वे ऐसा कर पा रहे हैं और अगर साफ साफ कहूं तो इसी कारण आखिरकार उन्हौंने सफलता हासिल की है।

बहरहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह यह नहीं जानते कि इससे उत्तर कोरिया को कोई संदेश गया है या नहीं।

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि इससे कोई संदेश गया है या नहीं। अगर ऐसा होता है या नहीं होता तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उत्तर कोरिया एक समस्या है। इस समस्या का समाधान किया जायेगा। मैं यही कहूंगा : चीन इस मामले में वाकई बहुत कड़ी मेहनत कर रहा है।

यह बम एमसी-130 विमान से गिराया गया जिसका संचालन एयर फोर्स स्पेशल ऑपरेशन कमान ने किया था।

अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि बम कल अफगानिस्तान में स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे के करीब गिराया गया।

अमेरिकी सेंट्रल कमान :यूएससेंटकॉम: ने कहा कि यह हमला अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के को हराने के लिये किये जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया, यह वाकई में एक और सफल कार्य था, हमें अपनी सेना पर बहुत नाज है। हमारी सेना ने एक और सफलता हासिल की, हमें अपनी सेना पर गर्व है।

आपको बता दें कि अमेरिकी सेना ने आज अफगानिस्तान स्थित ISIS के परिसर पर अबतक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम गिराया है। इस बम का वजन 21 हजार पाउंड यानी करीब 9525 किलो है। इस बम को आईएसआईएस के गुफाओं को निशाना बनाकर गिराया गया।

पेंटागन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि अफगानिस्तान के नानगरहर में GBU-43/B बम को एक टनेल कम्पलेक्स (सुरंग) पर गिराया गया। इस बम को 'मदर ऑफ ऑल बम्स' यानी 'सभी बमों की मां' भी कहा जाता है। स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 32 मिनट पर यह हमला किया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement