Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी अखबार का दावा, कतर के मीडिया हैकिंग के पीछे यूएई का हाथ

अमेरिकी अखबार का दावा, कतर के मीडिया हैकिंग के पीछे यूएई का हाथ

कतर सरकार की वेबसाइट को हैक करने में संयुक्त अरब अमीरात का हाथ है। वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर में उक्त बात कही है।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jul 17, 2017 01:55 pm IST, Updated : Jul 17, 2017 01:55 pm IST
US newspaper claims UAE hand behind Qatar media hacking - India TV Hindi
US newspaper claims UAE hand behind Qatar media hacking

वाशिंगटन: कतर सरकार की वेबसाइट को हैक करने में संयुक्त अरब अमीरात का हाथ है। वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर में उक्त बात कही है। अखबार का कहना है कि यूएई ने एक फर्जी खबर फ्लांट की जिसके कारण कतर और अन्य अरब देशों के बीच संकट शुरू हो गया। (पेरिस यात्रा से लौटे ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया को घेरा)

कल प्रकाशित खबर को वाशिंगटन स्थित संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास ने तुरंत फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया। अखबार ने अनाम अमेरिकी खु्फिया अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अमीरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने 23 मई को इस हैकिंग योजना पर चर्चा की थी।

एक दिन बाद, 24 मई को कतर के संवाद समिति की वेबसाइट पर एक खबर थी, जिसमें कतर के अमीर का भाषण था। भाषण में उन्होंने इराक और ईरान की कथित रूप से प्रशंसा की थी। एजेंसी ने दावा किया था कि उसी वेबसाइट हैक की गयी है। लेकिन सउुदी अरब, यूएई और अन्य अरब देशों ने कतर मीडिया को ब्लॉक कर दिया और बाद में देश के साथ अपने सभी कूटनीतिक संबंध तोड़ लिये।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement