Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

Covid-19: अमेरिका के बाद यूके में हालत बेहद नाजुक, मौतों के मामले में स्पेन और फ्रांस को भी पीछे छोड़ा

दुनियाभर में अब तक करीब दस लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 30, 2020 9:07 IST
worldwide coronavirus, covid 19 cases, covid 19 death toll - India TV Hindi
Image Source : AP worldwide coronavirus covid 19 cases death toll till April 30  

worldwide coronavirus: विश्व में अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है।दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक चौथाई मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं। अमेरिका के बाद स्पेन कोविड-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां 24,275 लोगों की मौत के साथ कुल 236,899 लोग कोरोना संक्रमित हैं। विश्व में कोरोना वायरस से मौत के मामले में इटली दूसरे नंबर पर है। इटली में अब तक 27,682 मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 203,591 है। कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्रिटेन (यूके) ने स्पेन और फ्रांस को भी पीछे छोड़ दिया है। फ्रांस, जर्मनी, यूके, टर्की, ईरान, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

इटली में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया, जबकि 27 हजार से अधिक लोगों की जान इसके चलते गई है। इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने मंगलवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के दो लाख एक हजार 505 मामले सामने आए हैं। वहीं उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में पहली बार महामारी के प्रसार के बाद से अब तक 27,359 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अकेले मंगलवार को हुई मौतों का आंकड़ा 382 था। डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोमवार के मुकाबले कुल 2,091 नए संक्रमित मामले सामने आए और उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए कुल 2,317 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, कुल संक्रमितों में से 1,863 इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं और इसमें सोमवार की तुलना में 93 की कमी है, जबकि अस्पताल में आम भर्ती वाले मरीजों की संख्या 19,723 रही, जिसमें एक दिन पहले के मुकाबले 630 की कमी आई।

देश कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना से मौतें
अमेरिका 1,064,533 61,668
स्पेन 236,899 24,275
इटली 203,591 27,682
यूके 165,221 26,097
फ्रांस 166,420 24,087
जर्मनी 161,539 6,467
रूस 99,399 972
चीन 82,858 4663
ईरान 93,657 5,957
बेल्जियम 47,859 7,501
टर्की 117,589 3081
कनाडा 51,597 2,996
नोट- सभी आंकडे़ वर्ल्डोमीटर के मुताबिक

कोरोना संक्रमण में पॉजिटिव पाए गए बाकी के बचे 79 प्रतिशत मरीजों को घरों में सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है। कोविड-19 के नए मामलों के आंकड़े रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 30 अप्रैल सुबह 8 बजे तक इटली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 203,591 दर्ज की गई है जबकि अभी तक 27,682 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 71,252 लोग ठीक भी हुए हैं। इटली में फिलहाल 104,657 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि 1,795 लोग की हालत बेहद गंभीर है।​

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 30 अप्रैल (गुरुवार) सुबह 8 बजे तक दुनियाभर के 210 देशों में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 28 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 81,319 नए मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 6500 से ज्यादा का इजाफा हुआ है। दुनियाभर में अब तक 32 लाख 20 हजार 148 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 2 लाख 28 हजार 215 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं यानी अभी तक कुल 1,000,303 कोरोना मरीजों ने महामारी को मात देने में सफल रहे हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 30 अप्रैल (गुरुवार) सुबह साढ़े 8 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं और इस खतरनाक वायरस से अब तक 1074 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement