Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप की हत्या के लिए जुटाने थे पैसे तो 17 साल के लड़के ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप का ही कर दिया कत्ल

ट्रंप की हत्या के लिए जुटाने थे पैसे तो 17 साल के लड़के ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप का ही कर दिया कत्ल

अमेरिका में एक किशोर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करना चाहता था और उनकी सत्ता को उखाड़ फेंकना चाहता था। किशोर को अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए पैसों की जरूरत थी लिहाजा उसने अपने मां-बाप को ही मार डाला।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 14, 2025 11:18 am IST, Updated : Apr 14, 2025 11:18 am IST
अमेरिका में माता-पिता की हत्या करने वाला निकिता कैसाप- India TV Hindi
Image Source : X अमेरिका में माता-पिता की हत्या करने वाला निकिता कैसाप

मिलवाउकी: अमेरिका से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोर ने अपने ही माता-पिता का कत्ल कर दिया था। मामला विस्कॉनसिन का है। हत्या के इस मामले में अब हैरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में समाने आया है कि किशोर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करता था। नफरत का आलम यह था कि किशोर ट्रंप की हत्या करने के साथ-साथ उनकी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता। इस काम को पूरा करने के लिए युवक को धन की जरूरत थी लिहाजा उसने अपने माता-पिता को ही मार डाला।  

फरार हो गया था निकिता कैसाप

हाल में जारी की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। पिछले महीने वाउकेशा काउंटी के अधिकारियों ने निकिता कैसाप (17) पर अपनी मां तातियाना कैसाप और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या करने, चोरी और अन्य अपराधों को अंजाम देने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था। अधिकारियों का आरोप है कि किशोर ने फरवरी में मिलवाउकी हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह 14,000 अमेरिकी डॉलर नकद लेकर फरार हो गया था।

कंसास से हुई थी गिरफ्तारी

हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस ने निकिता कैसाप को पिछले महीने कंसास से गिरफ्तार किया था। अब अधिकारियों ने कैसाप पर अपने माता-पिता की हत्या की साजिश रचने, ड्रोन और विस्फोटक खरीदने और  एक रूसी बोलने वाले शख्स सहित अन्य लोगों के साथ अपनी प्लानिंग शेयर करने का आरोप लगाया है।  

यह भी जानें

जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसमें कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कैसाप ने अमेरिका के राष्ट्रपति की हत्या के लिए एक मैनिफेस्ट लिखा था। वह राष्ट्रपति ट्रंप को मारने और अमेरिका की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपनी योजना के बारे में अन्य के संपर्क में था। माता-पिता की हत्या कैसाप ने इसलिए की जिससे वह योजना को पूरी कर सके। पैसों का इंतजाम कर सके और आजादी से अपने मंसूबों को अंजाम दे सके। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में श्रमिकों के हाथ-पैर बांधकर मारी गोली, 8 लोगों की मौत

पगला मस्जिद में फिर निकला नोटों का भंडार, 28 बोरों में रखा गया कैश, गिनने के लिए लगी 400 लोगों की टीम

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement