Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप को बताया नहीं! चीनी महिला के प्यार में दीवाना हो गया अमेरिकी राजदूत, फिर हुआ कांड

ट्रंप को बताया नहीं! चीनी महिला के प्यार में दीवाना हो गया अमेरिकी राजदूत, फिर हुआ कांड

अमेरिका और चीन से जुड़ा बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। अमेरिका ने चीन में मौजूद अपने लोगों पर चीनी नागरिकों के साथ रोमांटिक रिश्ते बनाने पर पाबंदी लगाई थी। लेकिन, अब एक अमेरिकी राजदूत को चीनी महिला से प्यार करने की सजा मिली है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 09, 2025 11:59 am IST, Updated : Oct 09, 2025 12:39 pm IST
US Diplomat Fired Over Relationship With Chinese Woman (Representation Image)- India TV Hindi
Image Source : AP US Diplomat Fired Over Relationship With Chinese Woman (Representation Image)

वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने देश के एक राजनयिक को एक चीनी महिला से कथित रोमांटिक संबंध रखने के कारण बर्खास्त कर दिया है। महिला पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध होने का आरोप है। इस मामले को हाल में लागू किए गए उस प्रतिबंध के तहत पहली कार्रवाई माना जा रहा है, जिसमें अमेरिकी कर्मियों के चीनी नागरिकों से ऐसे व्यक्तिगत संबंध पर रोक लगाई गई थी। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने बताया कि संबंधित राजनयिक को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से मामले की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई है। पिगॉट ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री रुबियो के नेतृत्व में हम उन कर्मचारियों के प्रति 'कतई बर्दाश्त' नहीं करने की नीति बनाए रखेंगे, जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हुए पाए जाएंगे।’’ बयान में संबंधित राजनयिक का नाम उजागर नहीं किया गया, लेकिन एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता जेम्स ओ’कीफ द्वारा ऑनलाइन साझा किए गए गुप्त वीडियो में राजनयिक और उसकी चीनी महिला मित्र नजर आए हैं।

जो बाइडेन के कार्यकाल में लिया गया था फैसला

‘एसोसिएटेड प्रेस’ की पहले की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के अंतिम दिनों में यह प्रतिबंध लगाया गया था। इसके तहत चीन में तैनात अमेरिकी सरकारी कर्मियों, उनके परिजनों और सुरक्षा मंजूरी प्राप्त संविदा कर्मचारियों को किसी भी चीनी नागरिक के साथ रोमांटिक या यौन संबंध रखने से मना किया गया था। 

क्या है अमेरिका की नीति?

नीति के दायरे में मुख्य भूमि चीन में अमेरिकी मिशनों को शामिल किया गया था, जिसमें बीजिंग में दूतावास और गुआंगझू, शंघाई, शेनयांग और वुहान में वाणिज्य दूतावास के साथ हांगकांग के अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास शामिल हैं। यह नीति चीन के बाहर तैनात अमेरिकी कर्मियों पर लागू नहीं है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

नोबेल शांति पुरस्कार पाने के लिए तड़प रहे हैं ट्रंप, अब व्हाइट हाउस ने बता दिया 'द पीस प्रेसिडेंट'

Pakistan: कट्टरपंथियों के दबाव में पुलिस ने दिखाई जाहिलियत, तोड़ी अहमदियों की मस्जिद; दिया शर्मनाक बयान

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement