Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका : डोनाल्ड ट्रम्प पर बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी मामले में 355 मिलियन डॉलर का लगा जुर्माना

अमेरिका : डोनाल्ड ट्रम्प पर बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी मामले में 355 मिलियन डॉलर का लगा जुर्माना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और उनके बेटों को बड़ा झटका लगा है। धोखाधड़ी के एक मामले में न्यूयॉर्क की अदालत ने 355 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 17, 2024 6:50 IST, Updated : Feb 17, 2024 7:36 IST
Donald trump- India TV Hindi
Image Source : FILE डोनाल्ड ट्रम्प

यॉर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेते हुए नागरिक धोखाधड़ी मामले में 355 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। यहा जुर्माना न्यूयॉर्क की एक अदालत ने लगाया है।  ट्रंप को न्यूयॉर्क राज्य में कंपनी के निदेशक के रूप में काम करने से तीन साल के लिए रोक दिया गया है। उनके बेटों डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप ने भी 4-4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भरने को कहा है। उन्हें दो साल के लिए निदेशक के रूप में काम करने से रोक दिया गया है।

मेरे साथ धोखाधड़ी -ट्रम्प

धोखाधड़ी के मामले में अदालत ने ट्रम्प के खिलाफ 90 पन्नों का फैसला सुनाया है। जनवरी में समाप्त हुए ट्रायल में डोनाल्ड ट्रम्प और उनके दो बेटों को अपनी संपत्तियों में भारी वृद्धि के लिए जिम्मेदार पाया गया था। हालांकि, ट्रम्प और उनके बेटों ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मामले को "मेरे साथ धोखाधड़ी" और "राजनीतिक खेल" करार दिया है। जज आर्थर एंगोरोन का फैसला एक महीने की लंबी सुनवाई के बाद आया है।

अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने जज से अनुरोध किया था कि वह डोनाल्ड ट्रंप को 370 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने के लिए कहें। लेकिन जज ने अपने फैसले में 355 मिलियन डॉलर का भुगतान करने को कहा है।

ट्रम्प और उनके बेटों पर आरोप

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके बेटों पर बैंकों और बीमा कंपनियों के साथ ही अन्य लोगों से धोखाधड़ी कर रियल एस्टेट का एक बड़ा साम्राज्य स्थापित करने का आरोप है। ट्रम्प और उनके बेटों पर आरोप है कि उन्होंने लाभ लेने के लिए अपनी संपत्ति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। हलांकि ट्रम्प और उनके बेटों ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले को अपने साथ धोखाधड़ी करार दिया है।

मुख्य वित्तीय अधिकारी पर भी जुर्माना

न्यूयॉर्क की कोर्ट ने इससे पहले कंपनी के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी एलन वीसेलबर्ग को भी एक मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया था। उनपर भी कंपनी में काम करने के लिए तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रम्प के वकील ने इस फैसले को अन्याय बताते हुए कहा कि यह आदेश राजनीति से प्रेरित है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement