Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पेप्सिको की पूर्व CEO इंदिरा नूई ने अमेरिका में भारतीय छात्रों को दी 'सतर्क' रहने की सलाह, कहा- नशे से बचें

पेप्सिको की पूर्व CEO इंदिरा नूई ने अमेरिका में भारतीय छात्रों को दी 'सतर्क' रहने की सलाह, कहा- नशे से बचें

अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा से जुड़े कई चिंताजनक मामले सामने आए हैं। पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई ने अमेरिका में भारतीय छात्रों को लेकर बड़ी बात कही है। नूई ने अमेरिका में भारतीय छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Edited By: Amit Mishra
Published : Mar 22, 2024 18:26 IST, Updated : Mar 22, 2024 18:37 IST
इंदिरा नूई (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : सोशल मीडिया इंदिरा नूई (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में भारतीय छात्रों से जुड़ी दुखद और चिंताजनक घटनाओं के बीच पेप्सिको की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इंदिरा नूई ने उन्हें (विद्यार्थियों को) 'सतर्क' रहने और स्थानीय कानूनों का सम्मान करने की सलाह दी है। नूई ने छात्रों से अपनी सुरक्षा की खातिर यहां नशा या अत्यधिक शराब के सेवन से बचने का आग्रह किया है। 

नूई ने जारी किया वीडियो

दुनियाभर में सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली उद्यमियों में से एक मानी जानी वाली नूई ने अमेरिका आ रहे भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित व सतर्क रहने तथा परेशानी में डालने वाली गतिविधियों से बचने की सलाह देते हुए 10 मिनट से अधिक लंबी वीडियो जारी की है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर यह वीडियो पोस्ट किया। 

वीडियो में नूई ने क्या कहा

नूई ने वीडियो में कहा, ‘‘मेरी यह वीडियो रिकॉर्ड करने की वजह आप सभी युवाओं से बात करना है, जो अमेरिका आने के बारे में सोच रहे हैं या पढ़ाई के सिलसिले में पहले ही यहां आ चुके हैं, क्योंकि मैं भारतीय छात्रों के दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों में फंसने की कई घटनाओं से संबंधित खबरें पढ़ तथा सुन रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आपको सुनिश्चित करना है कि आप सुरक्षित रहने के लिए क्या करें। कानून के दायरे में रहें, रात को अकेले सुनसान जगहों पर ना जाएं, कृपया नशा या अत्यधिक शराब पीने से बचें। ये सभी विपत्ति से बचने के उपाय हैं।’’ 

'किसे दोस्त बना रहे हैं'

नूई ने अमेरिका आ रहे विद्यार्थियों से ‘‘अपने विश्वविद्यालय तथा पाठ्यक्रम का चुनाव सावधानीपूर्वक’’ करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप अमेरिका आएं तो यहां आने के शुरुआती महीनों में काफी सतर्क रहें, खासतौर से आप किसे दोस्त बना रहे हैं, आपको कौन सी नयी आदतें पड़ रही हैं और आप सांस्कृतिक बदलावों से कैसे निपटते हैं, क्योंकि आपके लिए आपको मिली आजादी का गलत फायदा उठाना और यह सोचना आसान है कि आपको हर किसी चीज का प्रयोग करना चाहिए। बहुत, बहुत सतर्क रहें।’’ 

सामने आ रहे हैं चिंताजनक मामला 

नूई ने यह संदेश ऐसे वक्त में दिया है जब अमेरिका में भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा से जुड़े कई चिंताजनक मामले सामने आए हैं। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौत के कई मामलों ने समुदाय के बीच चिंता पैदा कर दी है। भाषा 

यह भी पढ़ें: 

इस वजह से भारत के लिए अहम हैं अफ्रीकी देश, यहीं मिलता है दुनिया का 40 फीसदी सोना

मुस्लिम महिला ने जलाया था कुरान, झुलस गया पूरा पाकिस्तान; अब कोर्ट ने दी इतनी कड़ी सजा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement